पीसीसी चीफ को लेकर गरमाती जा रही राजनीति, गृह मंत्री बाला बच्चन का बड़ा बयान

भोपाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम को लेकर लगातार राजनीति गरमाती जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर प्रदेश भर में उनके समर्थक पार्टी पर दबाव बना रहे हैं। वहीं, सिंधिया के खुद भी प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावा ठोकने की बात भी सामने आई है। इस बीच प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने ऐसी कोई दावेदारी नहीं की है।

दरअसल, गृह मंत्री इंदौर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेता हैं। वे सतत मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में है। सिंधिया ने प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी नहीं की है। वहीं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में कहा कि सिंधिया पद के पीछे नहीं दौड़ते। वे समाजसेवा के लिए राजनीति करते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मंशा है कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद पर काबिज होते देखने की है। इसी बीच राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने आज कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाने के लिए नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *