पिछले सात महीने बहुत मुश्किल थे: हार्दिक 

मुबंई
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलने और तीन विकेट लेने वाले आॅलरांउडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि पिछले सात महीने उनके लिए बहुत मुश्किल रहे थे। हार्दिक ने बुधवार को चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आठ गेंदों पर नाबाद 25  रनों की पारी खेली थी और गेंदबाजी में भी तीन विकेट चटकाते हुए मुंबई की जीत  में अहम भूमिका निभाई थी। इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आॅफ द मैच भी चुना गया था। हार्दिक ने कहा कि टीम की जीत में योगदान करना बेहद अच्छा लगता है। यह एक शानदार एहसास  है। पिछले कुछ महीनों को याद करते हुए हार्दिक ने कहा कि यह समय मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर था। पिछले सात महीनों में मैंने कुछ ही मुकाबले खेले थे। मैंने इस दौरान बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया और मेरे खेल में सुधार भी हुआ। टीम से बाहर रहने के दौरान मैंने अपने खेल पर मेहनत की और मुझे इसका लाभ मिल रहा है। जब आप गेंद को जबरदस्त तरीके से मारते हैं और टीम को जिताते है तो उसका अहसास अलग ही होता है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एशिया कप के दौरान हार्दिक को पीठ में चोट लग गयी थी जिसके कारण उनका आस्ट्रेलिया में ट््वंटी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ था। हालांकि चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए हार्दिक का चयन कर  लिया गया था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी और इस दौरान वह ड्रिंक्स लेकर मैदान में आते थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *