राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के विमान को लेकर मांगी जानकारी, नहीं देने पर मिला नोटिस

 
नई दिल्ली   
     
केंद्रीय सूचना आयोग ने एअर इंडिया के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उन्हें यह नोटिस राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लाने-ले जाने में उपयोग होने वाले एअर इंडिया-1 विमान की खरीद कीमत बताने से मना करने के चलते भेजा गया है.

सूचना के अधिकार के तहत एक RTI एक्टिविस्ट ने एअर इंडिया से बोइंग 777-3000 की लागत और स्थिति की जानकारी मांगी थी. कंपनी इस विमान का परिचालन 'एअर इंडिया-1' के तौर पर करती है.

कंपनी के सूचना देने पर मना करने के चलते केंद्रीय सूचना आयुक्त दिव्य प्रकाश सिन्हा ने इसे सूचना के अधिकार से छूट के किसी प्रावधान का हकदार नहीं माना और इसे कंपनी का देरी करने वाला व्यवहार पाया. सूचना मांगने वाले प्रार्थी ने एअर इंडिया से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के चलते इस संबंध में आयोग से संपर्क किया था. आयोग सूचना के अधिकार के तहत फैसला लेने वाला उच्चतम निकाय है.

गौरतलब है कि एअर इंडिया ने दो बोइंग 777-300 ईआर की खरीद की है. इसे 25 साल पुराने जंबो जेट बी747-400 के स्थान पर लाया गया है. इन विमानों का उपयोग देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवागमन के लिए किया जाता है. कंपनी इसका परिचालन एअर इंडिया-1 के नाम से करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *