गोला फेंक खिलाड़ी मनप्रीत चार साल के लिए प्रतिबंधित

नयी दिल्ली
एशियाई चैम्पियन गोला फेंक एथलीट मनप्रीत कौर को उनके नमूने के चार बार पॉजिटिव (स्टेरायड) पाये जाने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने प्रतिबंधित कर दिया। नाडा की डोंिपग रोधी अनुशासनात्मक पैनल के मुताबिक मनप्रीत पर यह प्रतिबंध चार साल के लिए लागू रहेगा जिसकी शुरूआत 20 जुलाई 2017 से होगी।  नाडा के निदेशक नवीन अग्रवाल ने बताया कि हां मनप्रीत कौर को चार साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। उनके पास हांलाकि इस फैसले के खिलाफ डोपिंग रोधी अपीलीय पैनल में गुहार लगाने का मौका है। इस फैसले से मनप्रीत 2017 में भुवनेश्वर में हुए एशियाई चैम्पियनशिप में मिले स्वर्ण पदक और अपने राष्ट्रीय रिकार्ड को गंवा देगी क्योंकि पैनल ने उन्हें नमूने के संग्रह करने की तारीख से अयोग्य घोषित कर दिया। मनप्रीत के नमूने को 2017 में चार बार पॉजिटिव पाया गया। चीन के शिन्हुआ में 24 अप्रैल को एशियाई ग्रांप्री के बाद फेडरेशन कप (पटियाला, एक जून) एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिपर् भुवनेश्वर, छह जुलाईी और अंतर-राज्यीय चैम्पियनशिप (गुंटूर, 16 जुलाई) में भी उनके नमूने को पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने इन सभी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किया था। उन्होंने शिन्हुआ में 18.86 मीटर का राष्ट्रीय रिकार्ड भी कायम किया था। 

शिन्हुआ एशियाई ग्रां प्री में उनके नमूने में मेथेनोलोन पाया गया जबकि बाकी के तीनों प्रतियोगिताओं में डिमिथाइलब्यूटीलामाइन पाया गया। शिन्हुआ में मनप्रीत के नमूने में स्टेरायड पाये जाने के मामले में उनके वकील ने कहा कि पटियाला में प्रशिक्षण के दौरान उनके पेय पदार्थ में बदले की भावना से एक खिलाड़ी ने कथित तौर पर कुछ मिला दिया था। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2017 में एक कबड्डी खिलाड़ीर् गोपाली से उनकी बहस हो गयी जिसके बाद गोपाल ने बदला लेने के लिए उनके पेय पदार्थ में कुछ मिला दिया था। मनप्रीत ने कहा कि मैंने जानबूझ कर स्टेरायड का सेवन नहीं किया यह बदले की भावना से की गयी कार्रवाई हो सकती है। उनकी दलील को हालांकि कमजोर बताकर खारिज कर दिया गया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *