पिछले तीन महीने से उत्तरकाशी में पैदा नहीं हुई लड़की, प्रशासन में मचा हड़कंप

नई दिल्ली                
उत्तराखंड में उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि पिछले तीन महीने में, कुछ जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लड़कियों की जन्म की संख्या शून्य है. इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए एक विस्तृत सर्वेक्षण और अध्ययन किया जाएगा. उत्तरकाशी में पिछले तीन महीने में 133 गांव में करीब 218 बच्चों ने जन्म लिया है. हैरान करने वाला बात ये है कि ये सब लड़के हैं. इन 218 बच्चों में कोई भी लड़की नहीं पैदा होने की वजह से पूरे उत्तराखंड में सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है. वहीं इस मामले के जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं.

जांच से पहले महिला और बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कह दिया है कि इस पूरी घटना में कुछ तो गड़बड़ है जो कि जांच के बाद साफ हो जाएगा. रेखा आर्य ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कराया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी माना की ऐसा संभव नहीं है और इस मामले की गहनता से जांच जरूरी है. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि अगर इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या आपराधिक गतिविधि पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *