बहाइयों के ‘उत्पीड़न’ पर ट्विटर ने रद्द किए ईरानी न्यूज एजेंसियों के अकाउंट्स

नई दिल्ली                
बहाई धर्म को मानने वाले लोगों का कथित तौर पर उत्पीड़न किए जाने के आरोप के बाद ट्विटर ने ईरान की कुछ अहम न्यूज एजेंसियों को ब्लॉक कर दिया. एजेंसियों के मुताबिक उनके अकाउंट को इसलिए ब्लॉक किया गया, क्योंकि खाड़ी में तनाव बढ़ने के बाद ब्रिटिश तेल टैंकर को ईरान ने जब्त कर लिया है. स्पुतनिक न्यूज ने रविवार को कहा, इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (आईआरएनए), मेहर न्यूज एजेंसी और यंग जर्नलिस्ट्स क्लब (वाईजेसी) न्यूज आउटलेट के ऑफिशियल फारसी भाषा के ट्विटर खातों को ट्विटर नियम के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि बहाई धर्म (ईरानी अल्पसंख्यक) से जुड़े लोगों का कथित तौर पर उत्पीड़न किए जाने के चलते एजेंसियों के खातों को निलंबित किया गया है. मेहर न्यूज के इंग्लिश एडिशन के मुताबिक, अज्ञात कारणों से एजेंसी के दोनों अकाउंट (एट द रेट मेहरडिप्लोमेसी और एट द रेट मेहरन्यूज एफए) को ब्लॉक कर दिया गया है. ट्विटर यूजर्स के अनुसार, सरकारी मीडिया आईआरएनए (एट द रेट ईना 1313) और वाईजेसी (एट द रेट वाईजेसीएजेंसी) के खातों को भी ब्लॉक कर दिया गया है. ट्विटर ने इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

वहीं रविवार को ईरान के पोर्ट्स एंड मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ ने कहा कि ईरान ने खाड़ी से जिस ब्रिटेन के तेल टैंकर स्टेना इंपेरो को कब्जे में लिया है, उसके सभी सदस्य सेफ हैं. ईरान की न्यूज एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक ब्रिटेन के एक युद्धपोत के साथ होने के बावजूद ईरानी सेना ने तेल के टैंकर को रोक लिया और कानूनी जांच के लिए बंदरगाह ले गया. ब्रिटेन ने ईरान से अपने तेल के टैंकर को रिहा करने का अनुरोध किया है. ब्रिटेन के विदेश सचिव जेरेमी हंट ने शनिवार को कहा कि यह होरगुज जलसंधि से गुजरने वाले ब्रिटेन और अंतरराष्ट्रीय जहाजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. ईरान का कहना है कि जहाज अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग नियमों का उल्लंघन कर रहा था. ईरान ने जिस ब्रिटिश तेल टैंकर को जब्त किया है, उसके कुल 23 में से 18 क्रू मेंबर भारतीय हैं. इनमें से 4 केरल के नागरिक बताए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *