पानी-पानी मुंबई, ट्रेनें-फ्लाइट रद्द, हाई टाइड का भी खतरा, आसमान से आफत

नई दिल्ली
देश के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालात हैं, लेकिन महाराष्ट्र के कई शहरों में बादलों ने ऐसा कहर बरपाया है कि जीना मुहाल हो गया है. मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात से जबरदस्त बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई घटनाएं हो गई हैं. दीवार गिरने के कारण 21 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई है. कई ट्रेनें, फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं या फिर उनका समय बदला गया है. दूसरी ओर आज दोपहर समुद्र में हाईटाइड आने का खतरा भी बना हुआ है.
मुंबई में अभी तक रद्द हुईं ये ट्रेनें…
50104/50103 Ratnagiri-Dadar-Ratnagiri Passenger JCO 2.7.2019
22102/22101 Manmad-Mumbai-Manmad Rajyarani Express JCO 2.7.2019
12127/12128 Mumbai-Pune-Mumbai Intercity Express JCO 2.7.2019
17617/17618 Nanded-Mumbai-Nanded Tapovan Express JCO 2.7.2019
12118/12117 Manmad-LTT-Manmad Express JCO 2.7.2019
12922/12921-Surat-Mumbai Central-Surat
59024/59023-Valsad-Mumbai Central – Valsad
12009/12010-Mumbai Central – Ahmedabad – Mumbai Central 
22953- Mumbai Central – Ahmedabad 
69164- Dahanu Rd-Panvel 
69174- Dahanu Rd – Borivali 
69149  – Virar -Bharuch 
69139 – Borivali- Surat
12935 – Bandra T- Surat Intercity
51154 Bhusaval-Mumbai Passenger 
51153 Mumbai-Bhusaval Passenger 
12126/12125 Pune-Mumbai-Pune Pragati Express 
22105/22106 Mumbai-Pune-Mumbai Indrayani Express 
11007/11008 Mumbai-Pune-Mumbai Deccan Express 
12118/12117 Manmad-LTT-Manmad Express 
मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे अभी बंद रखा गया है. स्कूल और कॉलेज की छुट्टी घोषित कर दी गई हैं. यहां पर एक तरह से सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.
बारिश की वजह से थम गई मुंबई
मुंबई में हो रही बारिश का असर अब यातायात पर भी पड़ने लगा है. यहां कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. वेस्टर्न रेलवे के अनुसार, नालासोपारा स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी रद्द हो गई हैं. अभी सिर्फ CSMT, वार्सी, ठाणे स्टेशन से ही ट्रेनें चल रही हैं.अभी भी ये खतरा टला नहीं है. आज 11.52 AM पर मुंबई के समुद्र में हाई टाइड आ सकता है. इसी वजह से लोगों को समुद्र के किनारे के पास ना जाने की हिदायत दी गई है. हाई टाइड की ऊंचाई 4.53 मीटर हो सकती है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *