पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को अपने नियंत्रण में लिया

 
नई दिल्ली 

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया है कि बहावलपुर में प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को पंजाब सरकार ने अपने कंट्रोल में ले लिया है। माना जा रहा है कि जैश का सरगना मसूद अजहर भी यहीं पर है और भारत के ऐक्शन के डर से उसे सुरक्षा दी गई है। एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए बयान में जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र किया था। ऐसे में पाक के जैश मुख्यालय को नियंत्रण में लेने की एक वजह बढ़ता अंतरराष्ट्रीय दबाव भी माना जा रहा है।  
 
'गवर्नमेंट ऑफ पाकिस्तान' ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि सरकार ने उस कैंपस को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिसमें मदरसतुल शबीर और जामा-ए-मस्जिद सुभानअल्ला है। पाक मीडिया के मुताबिक प्रवक्ता ने बताया है कि जैश के मुख्यालय से जुड़े मामलों को मैनेज करने के लिए एक प्रशासक भी नियुक्त कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि यह कदम पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में एक दिन पहले राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की हुई बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर उठाया गया। लाहौर से बहावलपुर 400 किमी की दूरी पर है। 

पाक मीडिया के मुताबिक जैश के बहावलपुर वाले कैंपस में 70 टीचर्स और 600 स्टूडेंट्स मौजूद हैं। इस समय पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस कैंपस की सुरक्षा में लगी है। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर प्रतिबंध लगाया था। हालांकि पाकिस्तान की ऐसी कार्रवाई पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि ये दुनिया को दिखाने के लिए और कुछ समय के लिए होती है। बाद में वहां आतंकियों को पूरी छूट दे दी जाती है। 

इस बीच शुक्रवार को पाक फौज के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तान पहले कोई ऐक्शन नहीं लेगा पर भारत ने पहले कार्रवाई की तो वह सरप्राइज जरूर करेगा। इतना ही नहीं, पाक आर्म्ड फोर्स के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने शुक्रवार शाम में एक विडियो शेयर कर जानकारी दी कि पाकिस्तान आर्मी चीफ ने नियंत्रण रेखा का दौरा कर हालात की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि पाक आर्मी चीफ ने जवानों का हौसला भी बढ़ाया। आपको बता दें कि पिछले 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान ने भारत के डर से कई फैसले लिए हैं। 

ICC से BCCI, आतंकी देशों से संबंध खत्म हों 
पीओके के लोगों के लिए अडवाइजरी जारी कर कहा गया है कि रात के समय वे लाइट न जलाएं। नियंत्रण रेखा के पास पशुओं को न चराएं और सतर्क रहें। दरअसल, उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस कार्रवाई में पाकिस्तान की मदद से पल रहे कई आतंकी मारे गए थे। अब पाकिस्तान को वही डर सता रहा है। 

पाक ने LoC के पास रहने वालों के लिए जारी की अडवाइजरी 
दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान ने कभी स्वीकार नहीं किया कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की है पर पीओके में LoC के करीब रहने वालों के लिए उसने हाल में जो अडवाइजरी जारी की है, उसमें इशारों में कहा गया है कि भारत 'सेम ऐक्टिविटी' दोहरा सकता है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *