पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन भविष्य का सितारा : वसीम अकरम

लंदन
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के विश्व कप में प्रदर्शन को देखते हुए वसीम अकरम ने इस युवा को भविष्य का स्टार करार दिया। इस युवा खिलाड़ी ने शुक्रवार को लार्ड्स पर बांग्लादेश पर मिली जीत में 35 रन देकर छह विकेट के शानदार स्पैल से पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड बनाया। अंतिम ग्रुप मैच में जीत के बावजूद पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करने में असफल रही और नेट रन रेट के कम होने से बाहर हो गयी। अंतिम चार में नहीं पहुंचने का मलाल हालांकि शाहीन और कई अन्य उभरते हुए पाकिस्तान सितारों के प्रदर्शन से थोड़ा कम हो गया। पाकिस्तान की 1992 विश्व कप में चमके वसीम ने कहा कि वह शाहीन की प्रगति को देखकर खुश हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को चौथे मैच तक अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि निश्चित रूप से, शाहीन भविष्य का एक सितारा है और तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी के लिये रोशनी की किरण है। उन्होंने कहा कि शाहीन बहुत मेहनती है और काफी तेजी से सीखता है इसलिये उसकी यह खासियत उसे आगे तक ले जा सकती हैं। वसीम ने कहा कि शाहीन एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है और विश्व कप से पहले ही यह पता था इसलिये मैं थोड़ा हैरान हूं कि उसे टूर्नामेंट के शुरू से क्यूं नहीं खिलाया गया। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *