पन्‍ना के मजदूरों को न्‍यू इयर गिफ्ट, हीरे की नीलामी में मिले 2.55 करोड़ रुपये

 भोपाल 
मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना जिले के दो मजदूरों के लिए नया साल खुशियों का खजाना लेकर आया है। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि रातोंरात उनकी किस्मत यूं पलट जाएगी। उन्‍हें एक ऐसा गिफ्ट मिला है, जिससे अब वे करोड़पति हो गए हैं। दरअसल, हीरे की खान में काम करने वाले मोतीलाल और रघुवीर प्रजापति ने दो महीने पहले एक बड़ा सा हीरा निकाला था। शुक्रवार को इस हीरे की नीलामी की गई, जिसमें उन्‍हें 2.55 करोड़ रुपये मिला। 
यूपी के झांसी के एक जूलर राहुल जैन और बीएसपी नेता चरण सिंह ने मिलकर पन्‍ना में आयोजित नीलामी में 6 लाख रुपये प्रति कैरट के हिसाब से बोली लगाई जो सबसे ज्‍यादा रही। पन्‍ना के हीरा अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि 42.9 कैरट के इस हीरे के बदले 2.55 करोड़ रुपये मिला। बोली लगाने वाले ने 20 प्रतिशत धनराशि जमा की है और बाकी का पैसा हीरा मिलने के एक महीने के अंदर वे जमा करेंगे। 
बता दें कि पन्‍ना में कई लोग अपना भाग्‍य आजमाने आते हैं और जिला प्रशासन से लीज लेकर खानों में खुदाई करते हैं। हीरा मिलने पर उसे जिला हीरा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होता है, जहां उसकी नीलामी होती है। 
चरण सिंह की लोकसभा चुनाव लड़ने की चाहत 
चरण सिंह पन्‍ना से वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने की चाहत रखते हैं। सिंह ने कहा, '12 प्रतिशत रॉयल्‍टी और अन्‍य टैक्‍स काटकर बाकी का पैसा प्रजापति के खाते में जमा किया जाएगा।' इस तरह दोनों मजदूर 2.30 करोड़ रुपये की धनराशि को आपस में साझा करेंगे। इन मजदूरों का भाग्‍य उस समय चमका जब उन्‍होंने 9 अक्‍टूबर को पन्‍ना के अब तक के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा हीरा खदान से निकाला। 
इससे पहले वर्ष 1961 में पन्‍ना की हीरे की खदान से 44.55 कैरट का हीरा निकला था। इन मजदूरों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्‍होंने जो पत्‍थर जिला हीरा अधिकारी के कार्यालय में जमा किया है, वह हीरा है। अब ये मजदूर इस पैसे से अपना कर्ज लौटा सकेंगे। नीलामी के बाद इन मजदूरों ने पूजा की और मिठाइयां बांटी। उन्‍होंने कहा, 'अब हम अपने बच्‍चों की पढ़ाई करा पाएंगे।' 
रघुवीर बोले, रकम से कर्ज चुकाऊंगा 
मोतीलाल ने कहा कि रघुवीर को इस पैसे की सख्‍त जरूरत थी क्‍योंकि उसे अपना कर्ज अदा करना है। हीरा अधिकारी ने बताया कि एक महीने के अंदर इन लोगों को पैसा मिल जाएगा। इस नीलामी में देशभर के लोगों ने हिस्‍सा लिया था। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *