पत्नी से मांगा फ्रेंच किस, फिर जीभ काटकर फुर्र

अहमदाबाद
गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली 37 साल की तसलीम मंसूरी से जब उसके पति ने फ्रेंच किस के लिए कहा तो उसे लगा कि वह सारे झगड़े भूल चुके हैं और उसके साथ पैचअप करने को तैयार हैं। लेकिन, जैसे ही तसलीम ने अपनी जीभ बाहर निकाली, उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी। तसलीम के पति ने कथित तौर पर उसकी जीभ हाथ से पकड़ी और चाकू से काट दी।
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

घटना जुहापुरा के महराज फ्लैट्स में बुधवार रात की है। पीड़िता तसलीम ने वेजलपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि तसलीम की शादी मार्च 2008 में अयूब के साथ हुई थी। यह उसकी तीसरी और अयूब की दूसरी शादी थी। तसलीम ने पुलिस को बताया कि शादी के पहले दो-तीन महीने तो खुशी-खुशी बीते थे लेकिन बाद में अयूब उससे छोटी-छोटी बात पर झगड़ने लगा था।

पति की बेरोजगारी को लेकर होते थे झगड़े
तसलीम ने बताया कि अयूब अपने काम को लेकर बेहद लापरवाह था और जब वह उससे इस बारे में बात करती थी तो वह उससे लड़ता और उसके साथ मारपीट भी करता था। तसलीम ने कहा कि वह शादी को बचाने के लिए यह सब बर्दाश्त करती रही। बुधवार की रात दंपती अपने कमरे में सोए हुए थे, तभी अयूब ने तसलीम से फ्रेंच किस के लिए कहा। तसलीम को लगा कि अयूब सारे झगड़े भुला चुका है और अब पैचअप करना चाहता है।

आरोपी फरार
तसलीम के मुताबिक, जैसे ही उसने अपनी जीभ बाहर निकाली, अयूब ने उसे हाथ से पकड़ा और चाकू से काट दिया। इसके बाद वह उसे कमरे में बाहर से लॉक कर फरार हो गया। तसलीम ने फोन कर अपनी बहन तबस्सुम को घटना के बारे में बताया और मदद मांगी। तसलीम ने शोर कर कॉलोनी के लोगों को भी बुला लिया। उसके पास कमरे की ड्यूप्लिकेट चाभी थी, जिसकी वजह से वह बाहर आ सकी।

अस्पताल में भर्ती पीड़िता
इसके बाद तसलीम को एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके जीभ की सर्जरी की गई। वेजलपुर के इन्सपेक्टर एलडी ओडेडारा ने बताया कि पहली नजर में दंपती में अयूब की बेरोजगारी को लेकर होने वाला झगड़ा वारदात की मुख्य वजह के रूप में सामने आ रहा है। दोनों में इस बात को लेकर लगातार झगड़े होते रहते थे। हालांकि, बीते दिनों दोनों के बीच कोई बड़ी बहस या लड़ाई नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और पुलिस उसे दबोचने की कोशिश में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *