पक्षियों के लिए रखे पानी के पात्र प्यासे पक्षियों के लिए जलपात्र बांधकर किया नेक कार्य

छिंदवाड़ा _ छिंदवाड़ा जिले में पारा 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है और ऐसे में गर्मियों के मौसम में पक्षियों को दाना पानी मिल सके ,इस उद्देश्य से अग्रणी सामाजिक संस्था हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक अनूठी पहल की गई। हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष समाजसेवी डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि आज भरतादेव रोड एस. ए. एफ. कॉलोनी में पक्षियों के लिए दाना पानी अभियान चलाकर मूक प्राणी की सेवा के लिए एक सराहनीय कदम बढ़ाया गया है जिसमें पक्षियों को पानी मिल सके इसलिए पेडो व घरो में सकोरे बांधे गए। संस्था के वरिष्ठ मार्गदर्शक संरक्षक सुभाष शुक्ला ने कहा कि दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है। तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु.पक्षियों की क्या हालत होती होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना.पानी की व्यवस्था कर दें तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा। इस अभियान के तहत लोगों को प्रेरित किया गया कि हम खुले मुंह के बर्तनों में गर्मी के मौसम में पानी भर कर खुले में या घर की छत पर पानी भरकर रखें व गर्मी की मार से पानी को तरस रहे पक्षियों को पानी पिलाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *