पंजाब को पीछे छोड़, मप्र ने अब तक खरीदा 125 लाख मीट्रिक टन गेहूं

भोपाल

प्रदेश में गेहूं खरीदी का आज आखिरी दिन है। अब तक प्रदेश में 125 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी हो चुकी है। आज पांच जिलों में गेहूं खरीदी हो रही है। मध्यप्रदेश ने अब तक पिछले सालों की गेहूं खरीदी के सभी रिकार्ड टूट चुके है। गेहूं खरीदी में मप्र ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। आज जिन स्थानों पर खरीदी पूरी नहीं हो पाएगी वहां कलेक्टर की अनुशंसा पर खरीदी की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरु होंने के बाद से आज तक 15 लाख 63 हजार किसानों से  125 लाख 88 हजार 906 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी की जा चुकी है।

आज इंदौर, भोपाल, देवास, उज्जैन  और शाजापुर में खरीदी हो रही है। इंदौर और उज्जैन में आज सभी किसानों से खरीदी पूरी नहीं हो पाई तो इन दो जिलों में खरीदी की डेट और आगे बढ़ सकती है। प्रदेश में उपार्जित गेहूं में से 115 लाख मेट्रिक टन गेहूं गोदामों में सुरक्षित परिवहन किया जा चुका है जो कुल परिवहन का 92 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *