नुसरत जहां के खिलाफ फतवे पर साध्वी प्राची ने किया बचाव, मौलवी ने कहा- बेलगाम औरत

सहारनपुर
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां पर देवबंद के मौलवी द्वारा फतवा जारी करने बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़की हिंदू से शादी कर मंगलसूत्र पहने तो वह हराम है लेकिन लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़की बुर्का पहने तो वह जायज। इस पर देवबंद के मौलवी ने प्रतिक्रिया देते हुए प्राची को बेलगाम कह दिया। मौलवी ने कहा कि वह चर्चा में बने रहने के लिए ऐसा कह रही हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से निर्वाचित सांसद नुसरत के हिंदू शख्स से विवाह करने और मंगलसूत्र पहनने पर देवबंद ने ऐतराज जताया था। सहारनपुर के इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने नुसरत के मंगलसूत्र पहनने पर फतवा जारी किया है। नुसरत जहां ने हाल ही में कोलकाता के बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की है।

प्राची ने पूछा- मंगलसूत्र पहनना हराम, बुर्का पहनाना जायज? इसके बाद वह संसद में शपथ लेने पहुंची तो मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहना हुआ था। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसके बाद देवबंदी उलेमा ने ऐतराज जताते हुए नुसरत के खिलाफ फतवा जारी किया था। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के अनुसार साध्वी प्राची ने कहा, 'अगर कोई मुस्लिम महिला हिंदू से शादी कर ले, और बिंदी, बिछिया और मंगलसूत्र पहने तो मुस्लिम मौलवी उसे हराम कहते हैं। लेकिन हजारों मुस्लिम हमारी हिंदू बेटियों को अपने जाल में फंसाकर लव जिहाद के नाम पर उन्हें बुर्का पहनने को कहते हैं, तो वह जायज है।'

'ऐसी औरतें बेलगाम होती हैं' साध्वी प्राची ने कहा कि उन्हें मौलवियों की ऐसी सोच पर तरस आता है। साध्वी प्राची के बयान देवबंद के दूसरे मौलवी ने कहा, 'ऐसी औरतें देश में आग लगाने की कोशिश करती हैं। वह बेलगाम होती हैं और जुबान से आग उगलती हैं। उन्हें किसी धर्म की जानकारी नहीं है, इस्लाम तो अमन का पैगाम देता है।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *