ना कोर्ट, ना चुनाव आयोग, इस वजह से अटकी है विवेक ओबेरॉय की ‘पीएम नरेंद्र मोदी’

नई दिल्ली
पीएम मोदी के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' चर्चाओं में है. फिल्म की शूटिंग करीब 39 दिनों में पूरी कर ली गई थी. इसे लोकसभा चुनाव से पहले 5 अप्रैल को रिलीज भी किया जाना था. लेकिन रिलीज से 2 दिन पहले ही निर्माताओं ने दूसरी बार फिल्म की रिलीज डेट बदल दी. रिलीज डेट क्यों बदली गई एक रिपोर्ट में इसके खुलासे का दावा किया गया है.

स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को लिखित रूप से सर्टिफिकेशन नहीं मिल पाया था. इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे खिसका दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं ने सेंसर से सुझाए 4 कट के साथ फिल्म सबमिट कर दी थी. लेकिन अब तक फिल्म को सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. इस बारे  मेकर्स ने CBFC के रीजनल ऑफिसर तुषार कर्माकर को कई फोन कॉल्स और मैसेज किए, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया.

स्पॉटबॉय से बातचीत में फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा, इस समय पर मैं कुछ नहीं जानता. मैं आपको क्या बताऊं. वहीं दूसरे सूत्र का कहना था कि उन्हें भी नहीं पता कि फिल्म तय डेट पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी या नही.

लेकिन बुधवार तक सर्टिफिकेशन को लेकर कोई लिखित जवाब नहीं आने की वजह से निर्माताओं को रिलीज डेट आगे खिसकानी पड़ी. बता दें कि ये दूसरा मौका है जब पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज डेट बदली गई. पहले इसे 12 अप्रैल को ही रिलीज किया जाना था. हालांकि बाद में ये डेट 5 अप्रैल फिक्स की गई. अब सेंसर की अड़चन की वजह से फिर से पुरानी डेट (12 अप्रैल) पर फिल्म रिलीज की जाएगी.

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभा रहे विवेक ओबेकरॉय ने आज तक/इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि जब चुनाव आयोग को कोर्ट को, मूवी से आपत्ति नहीं है फिर मेरी फिल्म का क्यों विरोध किया जा रहा है. बताते चलें कि कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना समेत कुछ विपक्षी पार्टियां चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जता रहे हैं. दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने फि्लम की रिलीज को रोकने की याचिका को खारिज कर दिया है.वहीं मूवी पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी  विशेष याचिका दायर की गई है.

फिल्म का निर्देशन ओमंद कुमार कर रहे हैं. जबकि इसके निर्देशन में संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *