कोरोना वाले हर वॉट्सऐप मेसेज पर आंख मूंद न करें यकीन:काम्या पंजाबी

एक तरफ कोरोनावायरस का आतंक फैला हुआ है तो दूसरी ओर अब अफवाहों का दौर भी चालू हो गया है। हाल ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट चर्चित रहा, जिसमें लोगों को उनके प्रति सावधान रहने के लिए कहा गया जो सरकार की तरफ से घर को सैनिटाइज करने का दावा कर रहे थे। वायरल पोस्ट में ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया था। सिर्फ यही पोस्ट नहीं बल्कि वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लोग आधी-अधूरी जानकारी भी फॉरवर्ड कर रहे हैं।

'पब्लिक में न जाएं, घर में ही रहें'
ऐक्ट्रेस काम्या पंजाबी का कहना है कि यह सही नहीं है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, काम्या पंजाबी ने कहा कि इन दिनों वह घर पर हैं और वॉट्सऐप पर लोग आधी-अधूरी चीजें फॉरवर्ड कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार सावधानी और जरूरी एहतियात बरतने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। एक नागरिक के तौर पर हमारा फर्ज बनता है कि हम पब्लिक में न जाएं और बिना फैक्ट चेक किए कोई भी वॉट्सऐप मेसेज फॉरवर्ड न करें। इससे और नुकसान ही होगा।

हाल ही शादी के बंधन में बंधीं काम्या ने आगे कहा कि उनके पति फार्मा इंडस्ट्री से हैं और इसलिए वह जानती हैं कि कोरोना के लिए सरकार और मेडिकल संस्थाएं कितना काम कर रही हैं।

शूटिंग बंद, पुराने एपिसोड किए जाएंगे दोबारा टेलिकास्ट
वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए सभी तरह की शूटिंग पर 31 मार्च तक की पाबंदी लगा दी गई है। स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिस तक बंद कर दिए गए हैं। नौकरीपेशा लोग घर से काम कर रहे हैं। यहां तक फिल्मों की रिलीज तक पोस्टपोन कर दी गई है। कहा जा रहा है कि टीवी शोज की शूटिंग बंद होने का कारण पुराने एपिसोड्स टेलिकास्ट किए जाएंगे और कोई भी शूटिंग नहीं करेगा। इस बारे में पूछे जाने पर काम्या पंजाबी ने कहा कि उनके प्रड्यूसर्स ने सभी जरूरी सावधानी बरती। उन्होंने नॉर्मल शिफ्ट में ही काम किया और एपिसोड बैंक करने के लिए कोई एक्स्ट्रा काम भी नहीं किया। काम्या ने बताया कि ब्रॉडकास्टर्स पुराने एपिसोड्स को ही दोबारा टेलिकास्ट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *