नाथूराम गोडसे बयान पर बवाल के बाद साध्वी बोलीं- पार्टी की लाइन ही मेरी लाइन

नई दिल्ली
नाथूराम गोडसे को लेकर अपने बयान पर बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा झुकती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की लाइन ही उनकी लाइन है। इससे पहले साध्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता जीवीएल नरसिंहा राव ने कहा था कि पार्टी उनकी राय से सहमत नहीं है। राव ने कहा था कि साध्वी को इस बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि साध्वी के इस बयान के बाद विपक्षी दल भी बीजेपी पर हमलावर हो गए थे।

अपने बयान पर बढ़ते बवाल के बाद साध्वी प्रज्ञा ने स्पष्ट तौर पर माफी नहीं मांगी लेकिन उन्होंने कहा, 'अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं, उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन ही मेरी लाइन है।'

क्या कहा था साध्वी ने
नेता से अभिनेता बने कमल हासन के गोडसे को पहला हिंदू आतंकी बताने के बयान पर जब साध्वी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'गोड़से देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। उन्हें हिंदू आतंकवादी बताने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखें। अबकी बार चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।'

बीजेपी ने पल्ला झाड़ा
विवाद बढ़ने पर बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा था कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है। हम इस बयान की निंदा करते हैं। राव ने कहा कि पार्टी उनसे इस मामले में सफाई देने को कहेगी। राव ने कहा था कि साध्वी को अपने इस बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *