नमो टीवी पर BJP को चुनाव आयोग से झटका, पूरा कंटेंट तुरंत हटाने के निर्देश

 
नई दिल्ली     

चुनाव आयोग ने नमो टीवी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका दिया है. आयोग ने नमो टीवी से बिना इजाजत दिखाई जा रही सामग्री को हटाने का निर्देश दिया है. आयोग के निर्देश के मुताबिक नमो टीवी पर बिना इजाजत डाला गया पूरा कंटेंट हटाया जाएगा.

लोकसभा चुनाव के बीच नमो टीवी को लेकर खूब विवाद हुआ. विपक्षी दलों की ओर से शिकायत के बाद यह विवाद का बड़ा मुद्दा बन गया था. चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी भी रैलियां चल रही थीं उनका सीधा प्रसारण नमो टीवी पर हो रहा था. यह प्रसारण बिना किसी ब्रेक और बिना किसी अन्य प्रकार के रुकावट के हो रहा था. इसके अलावा इस पर पीएम मोदी के रिकॉर्डेड इंटरव्यू और पुरानी रैलियों को भी दिखाया जा रहा था.

लेकिन चुनाव आयोग आयोग ने निर्देश जारी कर नमो टीवी से सभी सामग्री को तुरंत प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही आयोग ने निर्देश दिया है कि बिना कमेटी की मंजूरी के नमो टीवी पर कोई कंटेंट नहीं जाने दिया जाए और बिना इजाजत नमो टीवी पर डाले गए सभी कंटेंट को हटाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *