नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर नियंत्रण पाने लगे 6 घंटे

भिलाई। भिलाई के छावनी क्षेत्र में गुरुवार की मध्य रात्रि में नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई,जिसे 6 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह नियंत्रण पाया गया। आग बुझाने के लिये दमकल विभाग की 15 गाडि?ां लगी रही। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है आग से होने वाली क्षति का आंकलन भी अभी नहीं हो पाया है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार छावनी क्षेत्र में चौक पर भाजपा नेता अर्जुन सचदेव की नमकीन मिक्सचर बनाने की फैक्ट्री है। इसमें गुरुवार देर रात आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं निकलते देखकर करीब 3.30 बजे इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। इस पर सेक्टर-6 से फायर ब्रिगेड की गाडि?ों को रवाना किया गया। जब तक दमकल गाडि?ां मौके पर पहुंची आग तेजी से बढ़ गई। फैक्ट्री में कोई कैमिकल या ज्वलनशील पदार्थ होने का अंदेशा जताया गया है।
आग बुझाने के लिये दुर्ग फायर कंट्रोल रूम से भी मदद मांगी गई। इसके बाद दमकल की 6 गाडि?ों ने 15 टैंकर पानी का इस्तेमाल कर सुबह करीब 9.30 बजे आग पर काबू पाया। इस दौरान 500 लीटर फोम का भी उपयोग किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *