जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन कराने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन !

छिंदवाड़ा – आज विश्व जैव विविधता दिवस के उपलक्ष में जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ ने छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किए जाने हेतु नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है । कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं समाजसेवी गुंजन शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र क्रमांक F- 1- 2526/2019/62/भोपाल, दिनांक 25-09-2019 में स्पष्ट निर्देश हैं कि स्थानीय निकाय स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया जाए । और यह न केवल शासन का आदेश है बल्कि जैव विविधता अधिनियम 2002 की धारा 41(1) एवं मध्य प्रदेश जैव विविधता नियम 2004 के नियम 23(1) में भी स्पष्ट प्रावधान है कि प्रत्येक स्थानीय निकाय जैव विविधता के संरक्षण,संवर्धन,पोषणीय उपयोग और जैव विविधता के दस्तावेजीकरण के प्रयोजन के लिए जिसके अन्तर्गत रहवास की सुरक्षा,क्षेत्रीय प्रजातियों का संरक्षण,लोक किस्मों , पैदा होने वाली कृषि प्रजातियों,सूक्ष्म जीवों से संबंधित ज्ञान को श्रृंखलाबद्ध करने के उद्देश्य से जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन करेगा । श्री शुक्ला ने अपने ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त से आग्रह किया है कि आज विश्व में कोरोना जैसी महामारी के उपायों पर हो रही चर्चाओं में भी वन क्षेत्रों एवं जैव विविधता के संरक्षण पर ही विशेष जोर दिया जा रहा है । आज दिनांक तक नगर निगम छिंदवाड़ा में जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन नहीं हो पाया है छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र की जैव विविधता के संरक्षण संवर्धन पोषण एवं विस्तार हेतु अतिशीघ्र जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया जाना उचित होगा । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से वानिकी विद रवीन्द्र सिंह, विक्रम सिंह चौधरी, चन्द्र शेखर अलडक,सचिन घई, साकेत नेमा, मोहित संचेती आदि सम्मिलित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *