नन्हे बच्चों ने पत्थर में सजायी पेंटिंग, महिला सम्मेलन में दिखी महिलाओं की भागीदारी

रायपुर
बच्चों ने एक स्टोन पर ऐसी पेंटिंग सजायी कि पूरी तरह जीवंत दिखाई दे रहा था। जिसमें मिकी माउस,छोटा भीम से लेकर और भी दिलकश पेंटिंग थी। चित्रकला में भी उन्होंने एक से बढ़कर एक चित्र रंग और ब्रश से बनाये। रविवार को अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रामसागरपारा व जवाहर नगर मोहल्ला समिति की ओर से विविध आयोजन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज समता कालोनी में किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से चित्रकला स्टोन पेंटिंग, ड्रायफूड के गहने सजाओ मोबाइल एप का उपयोग टीक टाक घर की, ट्रायकलर क्वीन, महिला सम्मेलन जैसे रोचक प्रस्तुतियां शामिल थीं। दो दिन कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम के संयोजनक संजय अग्रवाल और उप संयोजक कुमार मंगलम ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन भी भारी बारिश के बीच प्रतिभागियों का उत्साह कम नहीं हुआ। स्टोन पेंटिंग के पत्थर व रंग स्वंय का लेकर पहुंचे बच्चों ने कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित सयम में अपनी पेटिंग्स तैयार की। महिलाओं के ड्राईफूड से गहने सजाने का प्रतियोगिता भी काफी अच्छा रहा जिसमें उन्होन हार, मांग टीका, चूड़ी व कान का गहना बनाया। इसमें पहले व दूसरे स्थान पर आने वाले  प्रतिभागी मुख्य प्रतियोंगिता में हिस्सा लेंगे। मोबाइल एप का प्रयोग कैसे करें एक प्रकार का नया प्रस्तुतिकरण था। वहीं टीक टाक घर की प्रतियोगिता ने उपस्थित लोगों को काफी गुदगुदाया। इसमें अभिनय गाने व संवाद गरिमामय ढंग से प्रस्तुत किया गया। ट्रायकलर क्वीन तीन रंगों का (राष्ट्रध्वज का उपयोग नहीं) में भी महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसमें डे्रस कोड तय था। विजेता प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *