दो दिन रद्द रहेगी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

बरेली
बरेली-मुरादाबाद सेक्शन के मिलक स्टेशन पर 27 और 28 अगस्त को इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग और इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (आईबीएस) का कार्य कराया जाना है, जिसके कारण रेलवे ने इन दोनों दिन ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने का निर्णय लिया है। इस कारण कुछ ट्रेनें निरस्त, कुछ बदले हुए मार्ग और कुछ रोककर चलाई जाएंगी।  

रेलवे सूत्रों के मुताबिक 27 और 28 अगस्त को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (अप/डाउन) निरस्त रहेगी। इसके अलावा 28 अगस्त को अमृतसर-सहरसा जंक्शन जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (12204) को बदले हुए मार्ग मुरादाबाद-चंदौसी जंक्शन-बरेली कैंट होते हुए शाहजहांपुर पहुंचेगी। इनके अलावा 27 अगस्त को सियालदह एक्सप्रेस (13151 अप) आधा घंटा, जनसेवा एक्सप्रेस (14618 डाउन) 40 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस (12392 डाउन) 50 मिनट और आनंद विहार-दानापुर जन साधारण एक्सप्रेस (13258 डाउन) आधा घंटा देरी से चलाई जाएंगी।

अधिकारियों के मुताबिक सियालदह एक्सप्रेस (13151अप/13152डाउन), आला हजरत एक्सप्रेस (14311, 14321 अप/ 14312,14322 डाउन) और किसान एक्सप्रेस (13307 अप/13308 डाउन) मिलक स्टेशन पर बिना रुके गुजरेंगी। इस सेक्शन में डाउन लाइन और अप लाइन पर 35 मालगाड़ियां गुजारी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *