दूसरा वनडे जीतकर विराट कोहली ने की धोनी की तारीफ

ऐडिलेड 
भारत ने ऐडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत के सामने जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 55 रनों की पारी खेली। मैच के बाद प्रजेटेंशन में कोहली इस जीत पर काफी खुश नजर आए और उन्होंने धोनी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने इस पारी को 'एमएस क्लासिक' कहा। धोनी ने कोहली के साथ मिलकर भारत को मैच में बनाए रखा और फिर जब आखिरी ओवर में भारत को सात रनों की जरूरत थी उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर मैच पर भारत की जीत की मुहर लगा दी। कोहली ने कहा कि आज महेंद्र सिंह धोनी की क्लासिक पारी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद ऐसी पारी खेलना आसान नहीं होता। कोहली ने कहा, 'धोनी मैच को आखिर तक ले गए और फिर उसे खत्म किया। केवल धोनी ही जानते थे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।' 

 

Do Not Miss: Meet Chahal TV's debutant 📺 – Captain @imVkohli 😁😁

In our fun segment, we get the Indian captain talking about his 39th ODI ton, the @msdhoni finish & a lot more – by @RajalArora

Full Video Link 👉👉 https://t.co/Am0NCYFqs7 pic.twitter.com/GPtmNjfOCC

— BCCI (@BCCI) January 15, 2019

कोहली ने कहा कि धोनी को अपनी इस क्षमता पर यकीन था कि वह बड़े शॉट्स खेलकर मैच को खत्म कर सकते हैं। कोहली ने 14 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कार्तिक ने तेज खेलकर धोनी से दबाव कम किया। अपने वनडे करियर की 39वीें सेंचुरी लगाने वाले भारतीय कप्तान ने इस मौके पर कहा कि धोनी काफी कूल रहते हैं। वह मुझे भी मैच के दौरान शांत रखने का प्रयास कर रहे थे ताकि मैं कोई खराब शॉट न खेलूं। कोहली ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा इसमें कोई शक ही नहीं कि धोनी को इस टीम का हिस्सा होना ही चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *