दिसंबर में हो सकता है Realme X50 5G लॉन्च

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme तेजी से अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। भारत में रियलमी के स्मार्टफोन्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी इससे काफी खुह है अपने पोर्टफोलियो को बड़ा करने के लिए नए और अडवांस फीचर वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही है। Realme X2 Pro के बाद रियलमी के स्मार्टफोन रेंज में अब Realme X50 5G की एंट्री होने वाली है।

कंपनी ने शेयर किए कुछ डीटेल
कंपनी ने हाल में कहा था कि वह उन चुनिंदा स्मार्टफोन कंपनियों में से है जो सबसे पहले क्वालकॉम के नए ड्यूल मोड 5G चिपसेट को यूज करने वाली है। बीते दिनों रियलमी चाइना के सीएमओ शू की ने बताया कंपनी के अपकमिंग 5G फोन के कुछ डीटेल्स को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि कंपनी इस रियलमी X50 5G को जल्द ही लॉन्च करने के बारे में सोच रही है।

ड्यूल पंच-होल डिजाइन से है लैस
की ने बताया कि X50 5G NSA और SA 5G नेटवर्क को सपॉर्ट करेगा। की ने इस फोन के जिस टीजर इमेज को शेयर किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह फोन ड्यूल पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा जिसमें दो फ्रंट कैमरे मौजूद रहेंगे। यह फोन चीन में अगले महीने लॉन्च होने वाले Redmi K30 5G से काफी मिलता-जुलता रहने वाला है।

दिसंबर में लॉन्च होने की काफी उम्मीद
फोन के टेक्निकल स्पेसिफिकेन्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। टीजर रिलीज के बाद से इस बात की काफी चर्चा हो रही है कि इसे दिसंबर में ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है। 3 से 5 दिसंबर के बीच स्नैपड्रैगन टेक समिट का आयोजन किया जाना है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में क्वालकॉम अपने ड्यूल मोड फ्लैगशिप से पर्दा उठाएगा। हो सकता है कि कंपनी इसे स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के नाम से लॉन्च करे। वहीं, इस बात की भी काफी अफवाह है कि स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के लॉन्च के बाद रियलमी भी अपने X50 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *