दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब की मुक्केबाजों का जलवा

विजयनगर (कनार्टक)
जेएसडब्ल्यू प्रेजेंट््स तीसरी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को नव वर्ष पर चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब की युवा मुक्केबाजों का जलवा रहा। इस दिन की अधिकांश जीत इन्हीं मुक्केबाजों के नाम रही। इंस्पायर इंस्टीट््यूट आॅफ स्पोर्ट (आईआईएस) में चल रही इस प्रतियोगिता में दिन की शुरुआत दिल्ली की रिया टोकस के शानदार प्रदर्शन से हुई। 54 किग्रा वर्ग में टोकस ने अपने जबरदस्त मुक्कों से तमिलनाडु की वी. विनोदिनी को हराया। शुरुआत से ही रिया हावी रहीं और अंत में 5-0 के अंतर से विजयी रहीं। अब अगले दौर में उनका सामना विश्व चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली मनीषा मौन से होगा।

चंडीगढ़ की सोहिनी ने 69 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना की साई श्री रेड्डी को हराया। रेफरी को पहली ही राउंड में मैच रोकना पड़ा। दिन का सबसे करीबी मुकाबला उत्तराखंड की बबीता बिष्ट और राजस्थान की सुमन खोड़ा के बीच लड़ा गया। 69 किग्रा वर्ग के इस मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों शुरुआत से ही एक दूसरे के खिलाफ काफी आक्रामक दिखीं। अंतिम राउंड के अंतिम मिनट में बबीता ने कुछ बढ़त हासिल की और इसी के दम पर बबीता ने यह मुकाबला 3-2 से जीता। 60 किग्रा वर्ग में कर्नाटक की भाग्या डी ने सिक्किम की सोम माया सुब्बा को 4-1 से हराया। भाग्या ने तकनीकी रूप से बेहतर खेल दिखाया और आसानी से जीत हासिल करने में सफल रहीं। बैंटम वेट में पंजाब की रिया चौहान ने बंगाल की पाउलमी सरकार को हराया। यह मुकाबला रेफरी ने दूसरे राउंड में रोक दिया। हिमाचल प्रदेश की संध्या ने 64 किग्रा वर्ग में सोनल रसल के खिलाफ जीत हासिल की। संध्या ने तकनीकी दक्षता के आधार पर यह मैच जीता। अब संध्या का सामना विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरनजीत कौर से बुधवार को होगा। वेल्टर वेट में पंजाब की गगनदीप कौर ने महाराष्ट्र की सिमरन मेंडन को 5-0 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *