दिल्ली के बसई दारापुर में बिजनसमैन की हत्याः 11 लोगों ने घेरकर किया कत्ल, 4 महिलाएं भी थीं शामिल

 
नई दिल्ली 

दिल्ली के मोती नगर थाना एरिया के बसई दारापुर गांव में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एमएनसी में जॉब करनेवाली 26 साल की जिस लड़की के पिता की हत्या की गई, उन्हें 11 लोगों ने घेरकर मारा था। इनमें 4 महिलाएं भी थीं। पीड़ित परिवार ने बताया है कि हत्या के लिए बड़ा चाकू गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों की मां ने दिया था। इस हत्या में चार आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इनमें से एक पिता और उसके तीन बेटे हैं। दो नाबालिग हैं, बाकी आरोपी घर से भाग गए हैं। 
 
पीड़ित परिवार के मुताबिक, चाकू मारने वाले मुख्य आरोपी का नाम शमसे आलम है। उसी ने बिजनसमैन के पेट, सीने, दोनों कंधों के पास और करीब 10 वार किए। मृतक बिजनेसमैन को बचाने आए उनके बेटे को भी चार-पांच जगह चाकू मारे गए हैं। वह एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। हालत गंभीर है। 
क्या हुआ था उस रात 
पीड़ित परिवार का कहना है कि शनिवार देर रात करीब 1 बजे बिजनेसमैन की 26 साल की बेटी को माइग्रेन का दर्द हो गया था। वह बेटी को दिखाने आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल गए थे। वहां से आते वक्त उनके घर के पास चौक पर ही तीनों आरोपी लड़के और उनके दो-तीन दोस्त खड़े थे। 
युवती से की गई छेड़छाड़
आरोप है कि उन्होंने बिजनेसमैन की बेटी पर गंदा कॉमेंट पास किया। बेटी ने कॉमेंट सुन लिया, लेकिन बिजनसमैन ने उस वक्त नजरअंदाज किया। मृतक बिजनसमैन का परिवार शुरू से ही यहां रहता है। उनके पिता और दादा भी यहीं रहते थे। 
बिजनसमैन ने किया छेड़छाड़ का विरोध
बिजनसमैन अपनी बेटी को घर छोड़कर उस चौक पर पहुंचे, जहां आरोपी खड़े थे। उन्होंने अपना स्कूटर भी वहीं छोड़ दिया था। बेटी ने समझा कि पापा भी साथ ही आ रहे हैं, लेकिन वह चौक पर चले गए। उन्होंने लड़कों से कहा कि इतनी रात को तुम लोग यहां क्या कर रहे हो? शर्म नहीं आती, इस तरह से छेड़छाड़ करते हुए। चलो तुम्हारे मां-बाप को बताता हूं। इसी बात पर आरोपी गुस्से में आ गए। 
आरोपी की मां ने दिया घर से चापड़
उनमें से एक अपने घर गया और वहां से सभी को उठा लाया। फिर शमसे आलम ने अपनी मां से कहा कि घर से सामान लाओ। मां घर से चापड़ लेकर आई और उसके बाद बिजनसमैन पर ताबड़तोड़ चाकू के वार करने शुरू कर दिए गए। परिवार के अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और शमसे आलम ने उन्हें चाकू से गोद दिया। वारदात में शमसे का पिता, मां, दोनों भाई, तीन-चार बहनें, एक दामाद और अन्य लोग शामिल हैं। शोर-शराबा सुनकर गली में कुछ लोग उठ भी गए थे, जिन्होंने यह सब देखा। 
बचाने के लिए पिता के ऊपर लेटे बेटे को भी नहीं छोड़ा 
इसी बीच पीड़ित की बेटी ने अपने भाई अनमोल से कहा कि पापा नहीं आए। बेटा चौक पर गया तो उसने देखा कि आरोपी पापा को चाकू मार रहे थे। वह उन्हें बचाने के लिए उनके ऊपर लेट गया। तब आरोपियों ने बेटे के भी चाकू से कई वार कर दिए। बिजनेसमैन ने सोमवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *