दिग्विजय सिंह बोले- मैंने कभी ‘हिंदू आतंकवाद’ नहीं कहा, सिर्फ ‘संघी आतंकवाद’ कहा

भोपाल 
समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट के आरोप से 20 मार्च को बरी हुए स्वामी असीमानंद और तीन अन्य का नाम लिए बगैर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अभियोजन और बचाव पक्ष एक साथ होने से जो लोग पकड़े गए, वह अब छूट रहे हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि उन्होंने कभी 'हिंदू आतंकवाद' नहीं बल्कि सिर्फ 'संघी आतंकवाद' शब्द कहा था, जिस पर वह आज भी कायम हैं।  

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय ने कहा, ‘मैंने सिर्फ संघी आतंकवाद कहा है, जो आज भी कहता हूं, कोई मुझे क्लिप दिखा दे क्योंकि हिंदू आतंकवाद कभी नहीं कहा। जो लोग पकड़े गए और अब छूट रहे हैं क्योंकि प्रॉसिक्यूशन और डिफेंस एक साथ हैं।’ दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ भी कर सकते हैं। 

'पीएम मोदी गए थे पाकिस्तान, मैं नहीं' 
दिग्विजय ने कहा, ‘मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया, नरेंद्र मोदी गए हैं पाकिस्तान। नरेंद्र मोदी वहां के पीएम से गले मिले, शादी में गए, पाकिस्तान की जांच एजेंसी आईएसआई को जांच के लिए पठानकोट बुलाया। एक ओर तो पाकिस्तान का विरोध करवाते हैं, दूसरी ओर उसी को चिठ्ठी लिखवाते हैं। चुनाव जीतने के लिए नरेंद्र मोदी कुछ भी कर सकते हैं, नरेंद्र मोदी अपने गिरेबान में देखें, आतंकवाद से समझौता किसने किया। बीजेपी सरकार ने आतंकी मसूद अजहर को छोड़ा। कांग्रेस ने तो हमेशा शहादत दी है।’ 

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान कि बीजेपी के सामने कोई नहीं है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी 300 सीटें जीतेगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिग्विजय ने कहा, 'जब विपक्ष समाप्त हो जाता है तो प्रजातंत्र समाप्त हो जाता है। यह उनकी हिटलरी मनोवृत्ति है, जो मूलरूप से प्रजातंत्र की विरोधी है।' मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार के अपने आरोप दोहराते हुए उन्होंने कहा, 'शिवराज चौहान के रिश्तेदार रेत के अवैध खनन में लगे हुए थे और इसका हिस्सा चौहान के परिवार को जाता था।' 

भोपाल में बीजेपी का किला ढहा पाएंगे दिग्विजय? 
बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है और तीन दशक से बीजेपी यहां से लगातार जीत रही है। कांग्रेस ने इस बार बीजेपी से यह सीट हथियाने के लिए अपने वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है, वहीं दिग्वियजय की उम्मीदवारी के बाद बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *