आरजीपीवी नेशनल इलेक्ट्रिक कार्ट चैंपियनशिप में एक्रोपालिश का कब्जा, महाराष्ट्र ने मारी बाजी   

भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भारत का सबसे बड़ा चार दिवसीय इलेक्ट्रिक कार्टिंग नेशनल इवेंट नेशनल इलेक्ट्रिक कार्ट चैंपियनशिप समाप्त हो गई है। इसमें अधिकरत पुरस्कार महाराष्ट्र के खाते में गए हैं। जबकि राज्य में 160 इंजीनिरिंक कालेज होने के कारण सिर्फ इंदौर के एक्रोपालिश कालेन ने तीन पुरस्कार को अपने खाते में जमा किया है। इससे मप्र का सम्मान जरुर बच गया है। क्रेडीबल फ्यूचर इंडिया एवं क्रीपटिक एडवेंचर स्पोर्ट्स के सहयोग से आयोजित चैंपियनशिप में देश भर से तीस टीमों ने भागीदारी की है। इसमें विभिन्न विधाओं में पुरुस्कृत प्रतिभागियों को क्रेडीबल फ्यूचर इंडिया द्वारा विभिन्न श्रेणियों में चार लाख रुपए के पुरूस्कार प्रदान किये गए। वहीं श्रेष्ठ मेंटर शिक्षक को द्रोणाचार्य पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
 
आरजीपीवी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार द्वारा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आरआर कर्सोलिया टीआईटी समूह एवं विकास कुमार पाण्डेय, डायरेक्टर डी-आॅटो इंजीनियरिंग मौजूद थे। क्रेडीबल फ्यूचर इंडिया के डायरेक्टर्स दिलप्रीत सिंह, मुदस्सर फारुख खान एवं देवन भारद्वाज तथा क्रीपटिक एडवेंचर स्पोर्ट्स के सीईओ नितिन सिंह चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत प्रतिभागियों को नगद राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

ये बने चैंपियनशिप के द्रोणाचार्य  
श्रेष्ठ मेंटर शिक्षक के रूप में प्रो. सीएच करुनाकर टीम फोर्स रेसिंग, काकतीया इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग वारंगल को प्रदान किया गया है। 

एन्दुरांस रेस संपन्न हुयी 
प्रतियोगिता के अंतिम एवं निर्णायक चरण में 1.5 किलोमीटर के लैप में इलेक्ट्रिकल वाहनों की एन्दुरांस रेस संपन्न हुयी। इसमें राइडर्स को एक घंटे तक निर्धारित लूप में वाहन चलाने दिए गए गति एवं अन्य परीक्षणों के आधार पर निर्णायकों द्वारा निर्णय दिए गए।  

ये रहे विजेता 

  • चैंपियनशिप में ओवरआल विजेता – टीम हॉक्स 5.3 यशवंत राव चवन कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग महाराष्ट्र, 
  • ओवरआल रनरअप – टीम  एक्रो स्ट्रीक एक्रोपोलिस कॉलेज इंदौर, 
  • एन्दुरांस विजेता – टीम  हॉक्स 5.3 यशवंत राव चवन कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग महाराष्ट्र
  • एन्दुरांस रनरअप – टीम  चेतक महाराष्ट्र 
  • ड्रैग रेस विजेता – टीम  जयरा आर श्री कृष्णा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोयम्बटूर
  • आॅटोक्रॉस विजेता – टीम  मूनराइडर्स 2.0 जेईसीआरसी कॉलेज जयपुर 
  • आॅटोक्रॉस रनरअप – टीम हॉक्स 5.3 यशवंत राव चवन कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग महाराष्ट्र  
  • ब्लाइंड टारगेट विजेता – टीम  एक्रो स्ट्रीक एक्रोपोलिस कॉलेज इंदौर 
  • ब्लाइंड टारगेट रनरअप – टीम जयरा आर श्री कृष्णा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोयम्बटूर 
  • स्किड पेड विजेता – स्टनिंग ड्रिफ्टर्स महाराष्ट्र 
  • स्किड पेड रनरअप – टीम  चेतक महाराष्ट्र,  
  • लाइट वेट अवार्ड – टीम मूनराइडर्स 2.0 जेईसीआरसी कॉलेज जयपुर
  • बेस्ट डिजाईन – टीम एक्रो स्ट्रीक एक्रोपोलिस कॉलेज इंदौर 
  • बेस्ट एस्थेटिक्स – टीम मेटाडोर्स रत्नागिरी 
  • बेस्ट ड्राईवर – टीम चेतक बिजनेस प्लान टीम इलेक्ट्रो नाइट्स कोयम्बटूर
  • कोस्ट रिपोर्ट – टीम इन्विक्टस लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • बेस्ट टीम स्पिरिट अवार्ड – टीम अश्वा एचवीपीएम कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग अमरावती
  • बिल्ड क्वालिटी अवार्ड्स – स्टनिंग ड्रिफ्टर्स महाराष्ट्र 
  • द्रोणाचार्य अवार्ड – टीम फोर्स रेसिंग
  • माय राइड माय ग्लोरी अवार्ड –  टीम मेटाडोर्स रत्नागिरी
  • वर्चुअल राउंड विनर – टीम द्रिफ्टर्स  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *