दिग्विजय सिंह को फिर याद आया पुलवामा, बोले- ‘हमले पर सवाल उठाने वाले को कहा जाता है देशद्रोही’

भोपाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने पर जारी बहस के बीच पुलवामा हमले को याद किया है। उन्होंने कहा कि कोई और देश होता तो वहां गृह मंत्री इस्तीफा दे चुके होते, मगर हमारे यहां उस हमले पर सवाल करने वाले को ही देशद्रोही ठहरा दिया जाता है। इससे पहले रविवार को दिग्विजय ने आर्टिकल 370 पर कहा था कि अगर समस्‍या का जल्‍द हल ना निकाला गया तो कश्‍मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा।

मंगलवार को दिग्विजय ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा, 'जम्मू-कश्मीर के गवर्नर ने खुद कहा था कि पुलवामा हमला खुफिया तंत्र की नाकामी थी। अगर कोई और देश होता तो प्रधानमंत्री ना सही, गृहमंत्री तो इस्तीफा दे ही देते। लेकिन हमारे यहां, जो सवाल उठाता है उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है।'

बता दें कि पुलवामा हमले के जवाब में बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर भी दिग्विजय ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह हमें भी सबूत जारी करने चाहिए।

इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था, क्योंकि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली थी। कार्रवाई के बाद दिग्विजय ने कहा था, 'मैं सेना की कार्रवाई पर कोई सवाल नहीं खड़े कर रहा। यह तकनीक का युग है, खुले में तो सैटलाइट के माध्यम से सारी तस्वीरें सामने आ जाती हैं। जिस तरह के प्रमाण अमेरिका की सरकार ने ओसामा बिन लादेन के बारे में पूरे विश्व को दिए थे, उसी तरह के प्रमाण हमें भी देने चाहिए।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *