दिग्विजय ने भोपाल फतह करने के लिए निकाला राजनीति का सबसे ‘अचूक’ फार्मूला

भोपाल 
मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह कोई भी दांव गंवाना नहीं चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने राजनीति के सबसे अचूक फार्मूला निकाला है. अब वह पदयात्रा निकालेंगे और पूरी राजधानी का चक्कर लगाएंगे. यह पदयात्रा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी. इसमें दिग्विजय के साथ कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे.

दिग्विजय सिंह पांच मई से पदयात्रा शुरू करेंगे. पदयात्रा बैरागढ़ से शुरू होगी. इस यात्रा में बीजेपी के कब्जे की तीन विधानसभाओं पर फोकस किया जाएगा. इसमें गोविंदपुरा, नरेला और हुजूर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इस दौरान दिग्विजय सिंह सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक पदयात्रा करेंगे. पदयात्रा का रोडमैप भी उन बूथों के आधार पर तैयार किया जा रहा है, जहां कांग्रेस की स्थिति कमजोर रही है.

अगर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तुलना की बात करें तो दिग्विजय सिंह भोपाल नापने में काफी आगे हैं. लेकिन, अब वे फिर पदयात्रा निकाल रहे हैं. दरअसल, दिग्विजय सिंह राजा की छवि से बाहर आकर आम आदमी की तरह पैदल यात्रा कर संदेश भी देना चाहते हैं.

यह भी एक बात है कि इस यात्रा के जरिए वे भोपाल में उन आम लोगों तक पहुंचने में सफल होंगे, जहां तक अभी नहीं पहुंच पाएं हैं. हर इलाके की पैदल यात्रा कर उस इलाके के लिए विकास का विजन भी जारी करेंगे. भोपाल के वोटरों को साधने के लिए दिग्विजय सिंह का यह प्लान कितना सफल होगा ये देखना दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *