दिग्गज रहेंगे मौजूद, 2019 फतह करने के लिए BJP आज लाएगी संकल्प पत्र

नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना विज़न डॉक्यूमेंट जारी करेगी. कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र ले आई है, जिसमें उसने न्याय योजना का ऐलान किया है. अब सभी की नज़र बीजेपी के संकल्प पत्र पर है. गौरतलब है कि पहले चरण के लिए कल चुनाव प्रचार थम जाएगा.
राजनाथ की अगुवाई में तैयार हुआ मेनिफेस्टो
आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्टी ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) समिति बनाई थी. इसके तहत देशभर से करीब 7500 सुझाव पेटियों, 300 रथों एवं इलेक्ट्रानिक माध्यमों से सुझाव प्राप्त किए गए.
कल थमेगा पहले चरण के लिए प्रचार
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में सात चरण में मतदान होना है, पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है. जिसमें देश के 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार नौ तारीख को शाम 5 बजे थम जाएगा.
मौजूद रहेंगे कई दिग्गज
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को ही अपना थीम सॉन्ग और टैगलाइन जारी किया है. बीजेपी इस बार ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ेगी. साथ ही आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी का विज़न डॉक्यूमेंट देश के सामने रखेंगे. संकल्प पत्र जारी करते वक्त अमित शाह, पीयूष गोयल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
मिशन 2019 के लिए संकल्प पत्र
लोकसभा चुनाव 2019 की लड़ाई जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना विज़न डॉक्यूमेंट जारी करेगी. कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र ले आई है, जिसमें उसने न्याय योजना का ऐलान किया है. अब सभी की नज़र बीजेपी के संकल्प पत्र पर है. गौरतलब है कि पहले चरण के लिए कल चुनाव प्रचार थम जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *