दरभंगा में एम्बुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 कारोबारी

 
दरभंगा

बिहार में शराबबंदी लागू है। इसके चलते दरभंगा पुलिस द्वारा शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं शराब कारोबारी भी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर शराब को जिले में लाने के तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं। इस बार शराब कारोबारियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए मरीजों को ढोने वाली एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया है।

जानकारी के अनुसार, जिले की पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि समस्तीपुर से भारी मात्रा में शराब की खेप दरभंगा पहुंच रही है जिसके बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। इस दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रही एंबुलेंस को रोककर जांच पड़ताल की गई तो उसमें से 288 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं पुलिस ने अवैध शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया।

वहीं दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि जांच के दौरान शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की हिरासत में आए शराब कारोबारी रवि कुमार ने बताया कि गाड़ी किसान एक्सरे मालिक सुरेंद्र की है लेकिन शराब उनकी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *