त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय की वर्षगाँठ पर होगा तीन दिवसीय समारोह

भोपाल
राज्य पुरातत्व संग्रहालय द्वारा उज्जैन स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय की तीसरी वर्षगाँठ पर 2 से 4 मई तक विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे। सभी कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 7 बजे शुरू होंगे।

पहले दिन 2 मई को पुणे के श्री पुष्कर लेले अपने साथियों सहित उप-शास्त्रीय गायन सुश्री वैजयंती काशी, बैंगलुरू, महानटा कुचीपुड़ी समूह नृत्य तथा उज्जैन की सुश्री पल्लवी किशन और साथी भस्मासुर मोहिनी कथक समूह नृत्य प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन उज्जैन की सुश्री संस्कृति एवं सुश्री प्रकृति वाहने सितार एवं संतूर वादन करेंगी। इसी दिन मंदसौर की सुश्री सुगनदेवी का गायन और उज्जैन की सुश्री प्रतिभा रघुवंशी एवं साथी महिषासुर मर्दिनी की कथक प्रस्तुति देंगे। तीसरे दिन नई दिल्ली की सुश्री विधि शर्मा एवं श्री अजय प्रसन्ना बाँसुरी वादन के माध्यम से कृष्णागमन, भोपाल की सुश्री मंजुमणि हथवलने एवं साथी कृष्णप्रिया तुलसी पर भरत नाट्य और उज्जैन की सुश्री खुशबू पांचाल एवं साथी अभयंकरा कथक प्रस्तुति करेंगे।

दर्शकों के लिये संग्रहालय दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहता है। प्रत्येक मंगलवार और राज्य शासन द्वारा घोषित राजकीय अवकाश दिनों में बंद रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *