ड्यूटी दौरान महिला पोलिंग अफसर की मौत, छिंदवाड़ा में थी तैनात

छिदवाड़ा
मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट पर मतदान से एक दिन पहले रविवार को एक महिला पोलिंग अफसर की हार्टटैक से मौत हो गई। हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव आज शुरु हो चुके हैं।

पुल‍िस के अनुसार, छ‍िंदवाड़ा में सौसर के लोधीखेड़ा बूथ पर 50 साल की मह‍िला पोल‍िंग ऑफ‍िसर सुनंदा कोटेकर की मौत हो गई। ये घटना लोधीखेड़ा के पोल‍िंग बूथ नंबर 218 पर हुई। मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है।

आज मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 12.79 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। जो 72 लोकसभा सीटों पर 945 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। यहां से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ लोकसभा और खुद कमलनाथ व‍िधानसभा सीट के ल‍िए प्रत्याशी हैं। इससे पहले 23 अप्रैल को भी ओड‍िशा में पोल‍िंग कर्मचारी की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *