डॉ. रमन के आरोप पर सीएम भूपेश बघेल जवाब देने होंगे FB Live, आप भी पूछ 

रायपुर 
लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार प्रसार के साथ ही छत्तीसगढ़ की सियासत गर्माने लगी है. प्रदेश में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए आईना अभियान पर बीजेपी ने निशाना साधा. कांग्रेस द्वारा बीजेपी पदाधिकारियों को आईना भेजने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 70 दिन का मुख्यमंत्री 15 साल के मुख्यमंत्री और पांच साल के प्रधानमंत्री को आईना भेजकर सवाल कर रहा है, ये उसकी संकीर्ण मानसिकता का परिचय है.

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्टीट कर लिखा- लेकिन मेरा तो यह मानना है कि 70 दिन का सीएम हो या 17 साल का कोई नवयुवक, सभी को सवाल पूछने का अधिकार है. हमारे संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है. मैं किसी सवाल से नहीं भागता. इसलिए कल आप सभी के समक्ष फेसबुक और ट्विटर पर शाम 7 बजे से आपके सवालों का जवाब देने के लिए हाज़िर रहूंगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम नरेन्द्र मोदी को आईना भेजा और अपने पत्र में लिखा कि मैं आपको आईना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं. इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों, ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें.हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही ना करें. पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें, लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे. इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *