कोरबा में ऑटो चालक ने पेट्रोल डाल कर खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

कोरबा

 

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ऑटो चालक ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा लिया. इस दौरान चालक की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए, जिनकी मदद से उसे एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी निवासी चन्द्रभान वर्मा निजी स्कूल में एक ऑटो चालक है, जो बच्चों को लानेले जाने का काम करता है.

 

चालक ऑटो चलाकर अपनी रोजी रोटी चलाता है. घटना वाले दिन चन्द्रभान वर्मा रोज की तरह ऑटो चला कर घर पहुंचा. वहीं इसके कुछ समय बाद ही वह बस्ती के पास कचरा डंपिंग यार्ड पर ऑटो लेकर पहुंचा, जहां उसने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा लिया. इसके बाद चालक इधरउधर दौड़ने लगा. वहीं इस दौरान चन्द्रभान की चीखने की आवाज सुन आसपास मौजूद लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे.

 

तब राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए उसे नजदीकी एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए कोरबा के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं पाई है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद की वजह से चन्द्रभान ने आत्महत्या का प्रयास किया है. बहरहाल, दर्री पुलिस चन्द्रभान के परिजनों से बातचीत कर घटना के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *