डेढ दर्जन अल्पसंख्यक कालेजों पर कसा शिकंजा

भोपाल
प्रदेश में 92 अल्पसंख्यक कालेज संचालित हो रहे हैं। इनमें से उच्च शिक्षा विभाग ने 74 अल्पसंख्यक कॉलेजों को आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त कर दिया है। वे आफलाइन प्रवेश दे पाएंगे। राजधानी का सैफिसा साइंस कालेज सहित राज्य के 18 अल्पसंख्यक कालेज आनलाइन काउसंलिंग में प्रवेश देंगे। कालेजों ने अल्पसंख्यक कालेज होने के दस्तावेज विभाग नहीं दिए हैं।   

इंदौर के साथ अन्य शहरों के 13 कॉलेजों ने अभी दस्तावेज जमा नहीं किए हैं। भोपाल के सैफिया कॉलेज सहित पांच कॉलेजों के दस्तावेज अधूरे हंै। उच्च शिक्षा विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यदि अल्पसंख्यक मान्यता संबंधी प्रमाण-पत्र जांच में गलत पाया जाता है, तो यह छूट स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। उन्हें आनलाइन काउसंलिंग में शामिल कर दिया जाएगा। वे आफलाइन प्रवेश नहीं दे पाएंगे। वहीं कुछ अल्पसंख्यक कालेजों ने आनलाइन प्रवेश में शामिल होने के लिए विभाग को आवेदन भी दिए हैं।

यूजी के लिए आज से पंजीयन शुरू
 प्रदेश के निजी और सरकारी 1250 कालेजों में स्नातक (यूजी) में प्रवेश लेने आज और स्नातकोत्तर पीजी में प्रवेश लेने 15 जून से पंजीयन शुरू होना है। शुल्क आई समस्याओं के कारण पंजीयन शुरू नहीं हो सके हैं। ये पंजीयन शाम से शुरू होंगे। यूजी में प्रवेश लेने विद्यार्थी 16 जून तक पंजीयन और 17 जून तक सत्यापन करा सकेंगे। पीजी में प्रवेश लेने विद्यार्थी 15 से तीन जून तक पंजीयन और एक जुलाई तक सत्यापन कराएंगे। विभाग 27 जून को यूजी का अलाटमेंट जारी करेंगे। इससे विद्यार्थी एक जुलाई तक कालेज पहुंच कर प्रवेश ले सकेंगे। वहीं पीजी का अलाटमेंट आठ जुलाई को होगा। विद्यार्थी 11 जुलाई तक फीस जमा कर प्रवेश ले पाएंगे।

ये कालेज दे पाएंगे आफलाइन दाखिले  
भोपाल : गांधी पीआर, सेम, विद्या सागर इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, इंदिरा प्रियदर्शनी, आॅल सेंटस कालेज आॅफ साइंस एंड कॉमर्स, सैफिया, बोनी फोई, संत हिरदाराम गर्ल्स कालेज, जवाहरलाल नेहरू, क्रिस्ट और बीएसएस कालेज।   इंदौर :  एक्रोपॉलिश, माता गुजारी, इंदौर स्कूल आॅफ सोशल वर्क, पीएमबी गुजराती लॉ, एमबी खासला एंड लॉ, रेडिएंट मैनेजमेंट एंड साइंस, स्वाति जैन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, पियोनीर, टैगोर शिक्षा ,रेनेंसा, एसपायर, एलेक्सा, अक्षय एकेडमी, आॅक्सफोर्ड, एसडीपीएस वुमन, केमब्रिज कॉलेज सहित अन्य कॉलेज।

आफलाइन प्रवेश देने वाले कालेज
http://www.highereducation.mp.gov.in/sites/default/files/2019-06/3337619.pdf

http://www.highereducation.mp.gov.in/sites/default/files/2019-05/307290519.pdf

आफलाइन प्रवेश देने वाले कालेज
http://www.highereducation.mp.gov.in/sites/default/files/2019-06/3357619.pdf

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *