ट्रैफिक समझने जब बुलट पर स्मार्ट सिटी CEO को साथ लेकर निकले विधायक

ग्वालियर
शहर का दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मुख्य व्यापारिक केंद्र है । यहाँ महाराज बाड़ा सहित कई बड़े बाजार हैं जहाँ मार्केटिंग करने आने वाले लोगों के कारण ट्रैफिक अस्तव्यस्त रहता है। प्रशासन स्मार्ट सिटी योजना सहित कई दूसरी योजनाओं के माध्यम से ट्रेफिक को सुधारने की कोशिश कर रहा है। इसी व्यवस्था को देखने आज ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक स्मार्ट सिटी CEO महीप तेजस्वी को बुलट पर बैठाकर घूमे। 

श्री पाठक केआरजी काँलेज से रॉक्सी टाकीज, माधोगंज  चौराहा, स्काउट गाइड, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार सहित  फालका बाजार तक ट्रैफिक व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक को सूचारु करने के लिये जरुरी दिशा निर्देश दिये। ट्रैफिक को लेकर इस बात पर भी सहमति बनी कि बाड़े से रॉक्सी और कंपू जाने वाले ट्रैफिक को चिटनिस की गोठ से निकाला जाए, जिससे माधौगंज चौराहे पर जाम लगने से निजात मिल सके। श्री पाठक ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि लेफ्ट टर्न को हमेशा सुचारू रखा जाये साथ ही माधौगंज  चौराहा और स्काउट  की तरफ से पिछाड़ी ड्योढ़ी मार्ग से आने वाले ट्रैफिक को एकल मार्ग कर ट्रैफिक को निकाला जाये । श्री पाठक ने सिग्नल और अन्य तकनीकी उपकरण को सही करने के निर्देश दिये । इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी ने महाराज बाड़ा और उसके आसपास चल रहे विकास कार्यो की जानकारी विधायक  प्रवीण पाठक को विस्तार से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *