ट्रेनों में जबरन वसूली, 4 सालों में धरे गए 73,000 से अधिक किन्नर

नई दिल्ली
रेलवे ने जबरन वसूली के मामले में पिछले चार सालों में 70 हजार से अधिक किन्नरों को अरेस्ट किया है। यह जानकारी रेल मंत्रालय ने सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत पूछे गए एक सवाल के जबाव में दी है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले चार वर्षों में रेल यात्रियों से जबरन धन वसूली के मामले में 73,000 से अधिक किन्नरों (ट्रांसजेंडर) को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से अकेले 20 हजार को पिछले साल ही पकड़ा गया है ।

अधिकारियों ने बताया कि यात्री अक्सर चलती ट्रेनों में ट्रांसजेंडरों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत करते हैं जो ट्रेन में चढ़ जाते हैं और उनसे जबरन पैसों की वसूली करते हैं । उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर को पैसे देने से मना करने की नौबत में शारीरिक उत्पीड़न का भी मामला सामने आया है, जिनमें उन यात्रियों में से कुछ को दुर्व्यवहार का भी सामना करना पड़ा है।

उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ऐसी घटनाओं की जांच के लिए नियमित रूप से विशेष अभियान चला रहा है। आरटीआई के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में रेल मंत्रालय ने कहा कि 2015 से इस साल जनवरी तक यात्रियों से पैसे की उगाही करने के आरोप में कुल 73,837 ट्रांसजेंडर गिरफ्तार किए गए। उसमें कहा गया कि इनमें से 2015 में कुल 13,546, 2016 में 19,800, 2017 में 18,526 और 2018 में 20,566 ट्रांसजेंडर गिरफ्तार किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस साल जनवरी में 1,399 ट्रांसजेंडर गिरफ्तार किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *