ट्रक के नंबर पर बसों का भुगतान, एक एजेंट के नाम कई एजेंसी

भोपाल
मध्य प्रदेश में सत्ता बदलते ही भाजपा सरकार के दौरान हुए कामों पर उंगली उठ रही है. आरोप है कि  शिव-राज में किसान सम्मेलन में बसों के अधिग्रहण के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया गया. जाली बिलों के ज़रिए लाखों का भुगतान कर दिया गया. आरटीआई कार्यकर्ता भूपेन्द्र जैन ने आरटीआई के तहत जानकारी हासिल कर इसकी शिकायत सीएम कमलनाथ से की है.

शिवराज सरकार में दो से तीन साल के बीच 32 से ज्यादा सम्मेलन हुए. इसमें भारी भीड़ जुटाने का लक्ष्य था.सबसे ज्यादा भीड़ किसान सम्मलेन में जुटाना थी. कार्यकर्ताओं किसानों को लाने-ले जाने के लिए प्रदेश भर से बसें अधिग्रहित की गई थीं. RTI कार्यकर्ता भूपेन्द्र जैन का आरोप है कि इसकी आड़ में घोटाला किया गया.

जैन के मुताबिक हर तरह की गड़बड़ी की गयी. एक एजेंट के नाम कई एजेंसियां दिखायी गयीं. एक व्यक्ति के नाम कई फोन नंबर थे. 9से ज्यादा ट्रैवल एजेंसी ऐसी निकलीं, जो आरटीओ में रजिस्टर्ड ही नहीं हैं. एक ही फोन नंबर कई एजेंसियों ने दे रखा था. बसों के बिल में ट्रक के नंबर से भी भुगतान किया गया.

भाजपा सरकार में बस घोटाला

  1. किसान सम्मेलन,भावांतर योजना
  2. मुख्यमंत्री भ्रमण योजना
  3. राज्य स्तरीय स्वच्छता समारोह
  4. पंचायत दिवस,संबल योजना
  5. सिंचाई परियोजना लोकार्पण

बसों के अधिग्रहण में कलेक्टर ने 12सीटर, 22सीटर, 32सीटर और 52सीटर कैपेसिटी के आधार पर भुगतान की गा़इ़डलाइन तय की थी. लेकिन गाइडलाइन को ताक पर रखकर जाली बिलों के ज़रिए राशि का भुगतान हुआ. कम सीटर बसें भी कागज़ों में 52सीटर बतायी गयीं.

ये घोटाला भी हुआ

  •  9 फर्ज़ी ट्रेवल एजेंसी
  • आरटीओ में एक भी एजेंसी रजिस्टर्ड नहीं
  • अपूर्व ट्रैवल्स ट्रैवल एजेंसी
  • पु्ष्पनीलेश सिंह बघेल ट्रेवल एजेंसी
  • रिद्धि ट्रेवल एजेंसी
  • कुशाग्र ट्रेवल एजेंसी
  • पु्ष्प ट्रेवल एजेंसी
  • बघेल टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी
  • बघेल एसोसिएट्स ट्रेवल एजेंसी
  • रूपेश सिंह ट्रैवल एजेंसी
  • लौह पुरूष ट्रैवल एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *