ट्रंप के कश्मीर राग पर भारत की दो टूक, बात होगी तो सिर्फ पाक से

नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर पर मध्यस्थता का ऑफर देने के बाद शुक्रवार को जब भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री आमने-सामने बैठे तो इसका भी जिक्र हुआ। इस दौरान भारत ने अमेरिका से दो टूक कहा कि कश्मीर पर बातचीत की अगर जरूरत पड़ी तो यह केवल पाकिस्तान से होगी और सिर्फ द्विपक्षीय होगी। आपको बता दें कि आसियान की एक अहम बैठक के सिलसिले में थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो पहुंचे हुए हैं।

यहां आसियान से इतर द्विपक्षीय वार्ता के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने कश्मीर पर भारत के रुख को एक बार फिर स्पष्ट किया। आपको बता दें कि पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात में कश्मीर पर मध्यस्थता का ऑफर दे दिया था।

ट्रंप का बयान सामने आने के फौरन बाद ही भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कश्मीर पर विवाद द्विपक्षीय मामला है और इसमें मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि ट्रंप के इस बयान को अमेरिका में भी विरोध किया गया। शायद यही वजह है कि थाइलैंड में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने कश्मीर पर अब सधी हुई प्रतिक्रिया दी।

ट्रंप ने अब अपने पुराने बयान को ट्विस्ट करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से भारत और पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह कश्मीर मामले के समाधान के लिए किसी की मदद लेना चाहते हैं या नहीं। आगे उन्होंने कहा कि अगर दोनों पड़ोसी देश पुराने मामले को निपटाने के लिए उनकी मदद लेना चाहते हैं तो वह तैयार हैं।

ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ हाल की मुलाकात को लेकर कहा कि इस मसले पर दोनों देशों के बीच बात हुई है। मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप से भारत द्वारा कश्मीर पर मध्यस्थता के प्रस्ताव को ठुकराने पर सवाल पूछा गया, इस पर उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह पीएम मोदी का फैसला होगा (कश्मीर पर मध्यस्थता को स्वीकार करना है या नहीं)।'

ट्रंप ने क्या कहा था
पिछले हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने भारत को लेकर विवादित बयान दे दिया था। दरअसल, ट्रंप ने कह दिया था कि कि मोदी दो हफ्ते पहले उनके साथ थे और उन्होंने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश की थी। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि भारत हल चाहता है और पाकिस्तान भी। यह मसला 70 साल से चल रहा है। मुझे इसमें मध्यस्थता करने पर खुशी होगी। इसके बाद भारत की सियासत में भूचाल आ गया था।

ट्रंप के इस बयान पर सदन में सरकार को सफाई देनी पड़ी थी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि पीएम मोदी ने कभी भी ट्रंप से कश्मीर मुद्दे पर बात नहीं की। अब विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष से आमने-सामने की बातचीत में भी कश्मीर पर दो टूक बात कह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *