टीम सलेक्शन को लेकर सौरव गांगुली ने विराट कोहली को दी ये सलाह

नई दिल्ली    
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बात करते हुए कहा है कि वह थोड़े और कंसीस्टेंट हो सकते हैं। टीम प्रंबंधन प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को शामिल न करने के कारण सवालों से घिरा हुआ है। अश्विन को पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में सौरव गांगुली को लगता है कि विराट को खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने चाहिए, ताकि उनमें आत्मविश्वास पैदा हो और वे स्वतंत्र होकर खेल सकें।

सौरव गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ''यह एक प्वॉइंट है, जहां विराट कोहली को कंसीस्टेंट होने की जरूरत है। उन्हें खिलाड़ियों को चुनना चाहिए और उन्हें अवसर देने चाहिए। ताकि वे रिद्म में आ सकें। मैंने पहले भी यह कहा है। आपने देखा कि श्रेयस अय्यर ने वनडे में किस तरह का खेल दिखाया। आपने उन्हें चुना और खेलने की आजादी दी। मुझे लगता है है कि कई दूसरे खिलाड़ियों के साथ भी यही होना चाहिए। मुझे विश्वास है कि विराट ऐसा ही करेंगे।''

सौरव गांगुली ने केवल अश्विन को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल न किए जाने पर नाखुशी जाहिर की बल्कि रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को भी बाहर रखने पर अफसोस प्रकट किया। भारत ने केवल रवींद्र जडेजा को स्पिनर के रूप में खिलाया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा अन्य गेंदबाज हैं।

पूर्व कप्तान ने कहा, ''मुझे आश्चचर्य हुआ जब मैंने देखा कि टीम में कुलदीप यादव नहीं है। क्योंकि उन्होंने अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। सिडनी में उन्होंने फ्लैट पिच पर 5 विकेट लिए थे, लेकिन जडेजा भी अच्छी फॉर्म में हैं। एंटिगा की पिच पर तेज गेंदबाजों की जरूरत थी, लेकिन यहां अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है।''

सौरव गांगुली ने आगे कहा, ''अगले दो-तीन दिन बताएंगे कि रवींद्र जडेजा इस विकेट पर कितने उपयोगी साबित होते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि खेल किस दिशा में जाता है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *