चहल के बचाव में आगे आए मुरलीधरन, बताया चैंपियन गेंदबाज

नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद निशाने पर आए गेंदबाद युजवेंद्र चहल के समर्थन में पूर्व श्री लंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन आगे आए हैं। मुरलीधरन ने चहल को चैंपियन बताते हुए कहा है कि वह भी इंसान हैें, रोबॉट नहीं।

मुरलीधरन ने चहल का बचाव करते हुए कहा, 'आप एक खिलाड़ी से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वह जब भी मैच खेलेगा, 5 विकेट लेगा। वह चैंपियन गेंदबाज हैं और बीते दो सालों से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि उनके पास विविधता है और वह विपक्षी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं। यह सिर्फ एक मैच में उनके विफल होने की बात है। विश्वास कीजिए, वह रोबॉट नहीं हैं। आप एक खिलाड़ी से हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर उस पर दबाव नहीं डाल सकते।'

भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मोहाली में खेले गए चौथे मैच में मार पड़ी थी। चहल ने 10 ओवरों में 80 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इस मैच के बाद कई क्रिकेट पंडितों ने चहल की आलोचना की थी। वहीं भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने भी मुरलीधरन की बात को दोहराया है और कहा है कि एक मैच कुछ बदल नहीं देता। प्रसन्ना ने कहा, 'उन्होंने कितने मैच खेले हैं? लगभग 50 (41)? क्या आप मुझसे कह रहे हैं कि उन्होंने अपने देश के लिए इतने वनडे ऐसे ही खेल लिए? हमें उनके साथ धैर्य रखना होगा। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी बीते वर्षों में लेग स्पिन के अच्छे बल्लेबाज बन गए हैं।'

उन्होंने चहल की तारीफ करते हुए कहा, 'चहल के पास योग्यता है और उन्होंने इस बात को साबित भी किया है।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में कंगारू गेंदबाज एडम जाम्पा के प्रदर्शन की चहल से तुलना करने पर प्रसन्ना ने कहा, 'जाम्पा ने विकेट ले लिए, सिर्फ इसलिए चहल पर सवाल उठे? मुझे नहीं लगता कि यह सही है क्योंकि उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ एक मैच खेला है।' गौरतलब है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने कुलदीप जाधव को युजवेंद्र चहल की तुलना में बेहतर गेंदबाज बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *