झीरम कांड की 6वीं बरसी पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

रायपुर 
25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले को 6 साल पूरे हो गए हैं. नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया था. इस घटना में राज्य के पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा समेत 29 लोगों की हत्या कर दी. झीरम कांड की 6वीं बरसी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दी है. सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा की आज ही के दिन झीरम में हमारे वरिष्ठ नेतागण एक हृदय विदारक षडयंत्र का शिकार हुए थे. इसके साथ ही खेल मंत्री और स्वर्गीय नंनकुमार पटेल के पुत्र उमेश पटेल ने भी एक ट्वीट के जरिए झीरम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है.

आपको बता दें कि झीरम घाटी हमले को देश के सबसे बड़े राजनीतिक नरसंहार माना जाता है. साल 2013 में बस्तर के दरभा थाना क्षेत्र के झीरम घाटी में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की मौत हो गई थी. घटना में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित कुल 29 लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद तत्कालीन सरकार ने इस घटना की जांच NIA को सौंपी थी. फिर सूबे में कांग्रेस की सरकार आने के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *