जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय के नियंत्रण की खबरें झूठ: पाक मंत्री

इस्लामाबाद 
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने जैश हेडक्वॉर्टर को नियंत्रण में लेने की मीडिया की रिपोर्ट्स को खारिज किया। चौधरी ने कहा कि जैश हेडक्वॉर्टर को सरकार के नियंत्रण में लेने की बातें भारतीय मीडिया का फैलाया झूठ है। उन्होंने कहा कि जहां कार्रवाई की गई वह एक मदरसा है और इसका पुलवामा अटैक से कोई लेना-देना नहीं है।  

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ने शुक्रवार को ऐसी घोषणा की थी, जिसके बाद मीडिया में इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी। गृह मंत्रालय ने कहा था कि पंजाब प्रांत की सरकार ने बहावलपुर क्षेत्र में एक मस्जिद और मदरसा परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। मीडिया में इस परिसर को मसूद अजहर का जेईएम मुख्यालय बताया जा रहा था। हालांकि, अब इमरान सरकार के मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह एक मदरसा है। फवाद चौधरी ने एक विडियो मेसेज जारी कर घटनाक्रम की सूचना दी। उन्होंने कहा, 'पंजाब प्रांत सरकार ने नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल (एनएससी) बैठक के दौरान और नैशनल ऐक्शन प्लान (एनएपी) के हिस्से के रूप में यह ऐक्शन हुआ है। बहावलपुर में मदरसातुल साबिर और जामा-ए-मस्जिद सुभानल्लाह का प्रशासनिक नियंत्रण में लिया गया है। विडियो संदेश में चौधरी ने कहा कि एनएससी बैठक के दौरान यह तय किया गया कि एनएपी को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। इसी योजना पर आगे बढ़ते हुए पंजाब सरकार ने बहावलपुर में एक मदरसे का प्रशासनिक नियंत्रण अपने हाथ में लिया है। 

इस मदरसे को जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर बताने पर चौधरी ने सारा आरोप भारत पर ही लगा दिया। उन्होंने कहा, 'यही वह मदरसा है जिस पर भारत झूठा प्रचार कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि यह जेईएम का मुख्यालय है। इस झूठ से पर्दाफाश करने के लिए पंजाब सरकार मीडिया कर्मियों को मदरसे की यात्रा कराएगी।' पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने चौधरी के बयान के आधार पर दावा किया कि मदरसे में करीब 7०० बच्चे पढ़ते हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *