जिला अस्पताल की फर्श पर हुई गर्भवती महिला की डिलिवरी, डॉक्टरों ने दी सफाई

बहराइच
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक गर्भवती महिला की डिलिवरी अस्पताल में फर्श पर ही हो गई। आरोप है कि महिला का अस्पताल में समय पर स्टाफ द्वारा इलाज नहीं शुरू किया गया, जिसके चलते यह घटना घटित हुई। जैसे ही मामले की जानकारी वरिष्ठ अफसरों तक पहुंची, प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया।

इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है, 'महिला का परिवार उसे देरी से अस्पताल लेकर पहुंचा था। वे लोग लेट पहुंचे थे, जिसकी वजह से बच्चे की जन्म से पहले ही मौत हो चुकी थी। हम महिला को लेबर रूम में शिफ्ट करते कि इससे पहले डिलिवरी हो गई।'

क्या है मामला?
लोगों के मुताबिक, शंकरपुर की स्थानीय निवासी सरिता त्रिपाठी गर्भवती थीं। उन्हें बुधवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उनके परिजन महिला को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी और पेपरवर्क के चलते काफी समय बीत गया। इसकी वजह से महिला का दर्द और बढ़ गया। बेहाल हो चुकीं सरिता फर्श पर लेट गईं। डॉक्टरों के न पहुंचने के कारण फर्श पर ही उनकी डिलिवरी हो गई। जन्म के कुछ वक्त बाद बच्चे की भी इलाज की कमी के कारण मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *