जिद करो, वोट करो का भोपाल कलेक्टर ने किया आव्हान, सायकल राईड का क्रेज 

भोपाल
सायकल राईड फार डेमोक्रेसी का क्रेज आज सुबह लाल परेड पर नजर आया। यहां पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं भीड़ ने इसमें न केवल भाग लिया बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने का जज्बा भी दिखाया। भोपाल े लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए रविवार को साइकल राइड फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन आिज सुबह लाल परेड मैदान पर  सुबह किया गया। लालपरेड ग्राउंड से शुरू हुई साइकल राइड लिली टॉकीज, काली मंदिर, भारत टॉकीज, नादरा बस स्टैंड, तीन मोहरे, रॉयल मार्केट, हमीदिया अस्पताल तिराहा, कलेक्टोरेट, कोहेफिजा, अहमदाबाद कोठी, वीआईपी रोड, गौहर महल होते हुए इकबाल मैदान पर समाप्त हुई। 

सायकल राईड फार डेमोक्रेसी में शामिल होने वालों में भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े, निगम आयुक्त बी. विजय दत्ता, पूर्व आईएएस सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त कमल सोलंकी, हरीश गुप्ता सहित काफी संख्या में  प्रोफेशनल साईकिलिस्ट ग्रुप, आर्मी राईडर्स, पुलिस राईडर्स, चार्टर्ड साइकिल राईडर्स, फस्ट टाईम वोटर्स, स्वीप आईकॉन्स, कालेज कैम्पस एम्बेसडर्स सम्मिलित हुए। इस अवसर पर भोपाल कलेक्टर खाड़े ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी से जिद करो वोट करो का आव्हन किया गया है। इसमें जिस तरह से सभी लोगों ने भाग लिया उससे यह स्पष्ट होताहै कि लोकतंत्र के लिए हमारी जनता बेहद जागरूक है। 12 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी काम बाद में मतदान पहले करने के लिए कहा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *