जल संकट: जोलारपेट से हर रोज 1 करोड़ लीटर पानी लेकर चेन्नै आएगी स्पेशल ट्रेन

चेन्नै
पानी की गंभीर समस्या का सामना कर रहे चेन्नै के लिए राहत की खबर है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने कहा है कि एक करोड़ लीटर पानी वेल्लोर के जोलारपेट से ट्रेन के जरिए यहां भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल छह महीने तक की जाएगी और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 65 करोड़ रुपये की राशि अलग से रखी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नै मेट्रोपोलिटन वाटर सप्लाई ऐंड सीवरेज बोर्ड ने जल वितरण के लिए 158.42 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। उन्होंने यहां सचिवालय में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तमिलनाडु जल आपूर्ति और जलनिकासी बोर्ड सहित कई एजेंसियों को 108.32 करोड़ रुपये दिए गए हैं ताकि वह राज्य के अन्य हिस्सों में जल की आपूर्ति कर सके। मुख्यमंत्री ने कहा, 'जहां तक चेन्नै का सवाल है तो सरकार जितनी जल्द पानी मुहैया करा सकती है, करा रही है। जल भंडारण को बढ़ाने के लिए जल इकाइयों की मरम्मत और उन्हें मजबूत करने का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है।'

मेट्रो वॉटर की ओर से 525 एमएलडी पानी रोज
पलानीसामी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'चेन्‍नै शहर में मेट्रो वॉटर की ओर से 525 एमएलडी पानी वितरित किया जा रहा है। शहर को पानी की सप्‍लाइ करने वाली चार झीलें सूख गई हैं। सरकार ने जोलारपेट्टाई से रेलवे के जरिए पानी लाने की योजना बनाई है। हमें प्रतिदिन 10 एमएलडी पानी वितरित करने के लिए मिलेगा।'

'केरल सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद'
इस दौरान सीएम ने पड़ोसी राज्यों पर सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि वह केरल के मुख्‍यमंत्री को पानी का ऑफर देने के लिए धन्‍यवाद देते हैं और इसे स्वीकार करते हैं। पर, सीएम ने यह भी जोड़ा की केरल ने सिर्फ एक बार सिर्फ 2 मिलियन लीटर पानी उपलब्ध कराने का ऑफर दिया है। पलनीसामी ने कहा, केरल सरकार के ऑफर का स्वागत है लेकिन चेन्नै में जैसा जल संकट है, उसमें यह नाकाफी है। अगर वह रोजाना हमें इतना पानी उपलब्ध कराएं तो हमारे लिए बेहतर होगा।

मुल्‍लापेरियार बांध और ऊंचा करना चाह रही सरकार
उधर, तमिलनाडु सरकार और ज्‍यादा पानी उपलब्ध कराने के लिए मुल्‍लापेरियार बांध को और ज्‍यादा ऊंचा करने पर काम कर रही है। हालांकि सरकार का आरोप है कि केरल सरकार उन्हें इसमें सहयोग नहीं कर रही। सीएम पलनीसामी ने कहा, मैं केरल सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह इसमें हमारी मदद करे।

मंत्रियों को पानी पर यह बोले सीएम
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन आरोपों को भी सिरे से खारिज किया जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्रियों को व्यक्तिगत प्रयोग के लिए दो टैंकर पानी रोजाना मुहैया हो रहा है। सीएम ने कहा, 'इसमें कुछ नया नहीं है। यहां पानी आपूर्ति का मतलब सिर्फ मंत्रियों के लिए नहीं है, बल्कि उनके साथ उनका पूरा स्टाफ है। बाहर के लोग उनसे मिलने आते हैं। अन्य कई तरह के कर्मचारी होते हैं तो वहां भी पानी की जरूरत है। खुद मेरे पास कई लोग आते हैं। उन्हें हम भोजन भी कराते हैं तो फिर पानी भी उन्हें देना ही पड़ेगा।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *