जब बेटी ने दर्शकदीर्घा से भेजा डैडी डेविड वॉर्नर को मेसेज

नई दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सत्र के 33 वें मैच में एक बड़ा ही क्यूट मोमेंट देखने को मिला। हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर टीम के साथ फील्डिंग के लिए उतर रहे थे, तभी दर्शकदीर्घा में बैठी उनकी एक बेटी ने उनके लिए एक मेसेज भेजा। उन्होंने आईपैड पर लिखा था- Go Daddy…! यह मैच हैदराबाद राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था। मैच शुरू होने से ठीक पहले वॉर्नर की बेटी ने मेसेज लिखे आईपैड को हाथों में उठा रखा था। स्क्रीन पर बेटी को देखने के बाद डेविड वॉर्नर ने क्यूट सी स्माइल दी। उनके साथ टीम के खिलाड़ी भी मुस्कुराने लगे। आईपीएल की ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर इस विडियो को शेयर किया गया है। उसने लिखा- इस तरह के मोमेंट्स से IPL की खूबसूरती बढ़ जाती है…। बता दें कि डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस और बेटियां उन्हें चीयर करने के लिए भारत में मौजूद हैं और लगातार स्टेडियम पहुंच रही हैं। 

उल्लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले वर्ष एक टेस्ट मैच में बॉल टैंपरिंग विवाद के चलते एक वर्ष क्रिकेट से बाहर रहे थे। उन्हें पिछले सीजन में आईपीएल में भी नहीं खेलने की अनुमति नहीं मिली थी। इस सीजन में उन्होंने शानदार वापसी की। उनकी खतरनाक फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब खेले गए 8 मैचों में 75 की औसत से सबसे अधिक 450 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइकरेट 145.16 का है। पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ महज 25 गेंदों में 10 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी। इस विनिंग इनिंग के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *