पहली बार सीएसके की कमजारी उजागर हुई: स्टीफन फ्लेमिंग

हैदराबाद
चेन्नै सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद से छह विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में टीम की कमजोरी पहली बार उजागर हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा की जरूरत से ज्यादा विश्लेषण नहीं करने वाली CSK टीम इससे कैसे उबरती है। चेन्नै की यह सत्र में सिर्फ दूसरी हार है और फ्लेमिंग ने कहा कि पिछली बार की चैंपियन टीम एकजुट होकर खामियों को कम करने की कोशिश करेगी। फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, ‘लंबे समय में यह पहली बार हुआ है जब हमारी कमजोरी इस तरह से उजागर हुई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी इससे कैसे निपटते हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम अपनी हार का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण नहीं करते है। हम उन पहलुओं का चयन करते है जहां कमी रही गयी और उस पर काम करते है। हमारी टीम में लचीलापन है। हम शुरुआती आठ में से सात मैच जीते और नौवें के नजीते के बारे में ज्यादा सोचे बिना खुद को प्रेरित करना होगा।’ फ्लेमिंग ने कहा कि पीठ की दर्द से परेशान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एहतियात के तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, ‘कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद वह थोड़ी परेशानी में थे। इसलिए ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया। इस सत्र में हमें उनकी स्थिति को लेकर ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है ताकि वह फिट रहे।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *